
मुनव्वर फारुकी ने बताई महजबीन से गुपचुप शादी करने की वजह, बोले- मैं डरा हुआ हूं
11 days ago | 5 Views
मुनव्वर फारुकी ने अपनी और महजबीन कोटवाला की शादी के बारे में खुलकर बात की। मुनव्वर ने कहा हाल ही में दिए धार्मिक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने इस तरह गुपचुप तरीके से शादी क्यों की। इतना ही नहीं, मुनव्वर ने दहेज प्रथा पर भी अपने विचार रखे। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
सना खान और मुफ्ती अनस के धार्मिक पॉडकास्ट में जब मुनव्वर आए तब मुफ्ती अनस ने बताया कि मुनव्वर अक्सर अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों की आर्थिक मदद करते रहते हैं। इस पर मुनव्वर ने कहा, “अगर कोई आपके पास आता है, तो उसे खाली हाथ न जाने दें। अगर अल्लाह ने उसे आपके पास भेजा है, तो उसकी मदद करें। हम ये सब अपने साथ नहीं ले जा सकते इसलिए अफसोस रह जाता है। इससे अच्छा है कि कहीं मौका मिले तो हाथ को देने वाला रखो। शायद आज मैं देने में सक्षम इसलिए हूं क्योंकि यह उनकी किस्मत है कि मैं धन्य हूं।”
मुनव्वर ने दहेज पर कहा, “दहेज मत दो। शादियों पर ज्यादा खर्च मत करो। मुझे ऐसे लोग मिले हैं जो कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की शादी के लिए पैसे की जरूरत है। मैंने खुद शादी की है, लेकिन मैंने बहुत छोटा-सा फंक्शन किया था। मैं अब वास्तव में डरा हुआ हूं, हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे डर लगता है नजर से, उतना डर शायद मौत से भी नहीं लगता इसलिए मैं हमें दूसरों की नजरों से दूर रखने की कोशिश करता हूं।”
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!