मुनव्वर फारूकी ने शादी के बाद मनाया अपनी 'जान' महजबीन का बर्थडे, सौतेली बेटी संग पहली बार आए नजर
4 months ago | 33 Views
'बिग बॉस 17' और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। मुनव्वर प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। हाल ही मुनव्वर बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को जमकर रोस्ट किया। इसके अलावा वो इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में मुनव्वर ने महजबीन कोटवाला संग शादी की है। मुनव्वर ने महजबीन संग निकाह की भनक किसी को लगने नहीं दी। ऐसे में अब उनकी और महजबीन की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। शादी के बाद मुनव्वर ने अपनी 'जान' महजबीन का बर्थडे बहुत ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
मुनव्वर ने मनाया अपनी 'जान' का बर्थडे
मुनव्वर फारूकी की बेगम मेहजबीन ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में मुनव्वर ने अपनी पत्नी के इस दिन को और भी खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी बेगम के लिए केक मंगवाया था, जिस पर उन्होंने 'जान' लिखवाया। साथ में फूलों का गुलदस्ता भी था। सेलिब्रेशन में मेहजबीन की बेटी समायरा और उनका बेटा भी मौजूद था। सभी ने एक साथ पोज देते हुए फोटो भी क्लिक कराई। ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
मुनव्वर से नाराज हो गए थे नेजी
मुनव्वर फारूकी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में गए थे। जहां उन्होंने अरमान मलिक को उनकी दो शादियों को लेकर जमकर रोस्ट किया। वहीं, मुनव्वर ने नेजी को खाने को लेकर रोस्ट किया था, जिसकी वजह से वो काफी नाराज हो हुए थे। मुनव्वर ने कहा था, 'इस बार राशन कम आया ना? मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए रखा है, ताकि नेजी को अपने घर वाली फीलिंग आये।' ये बात नेजी को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने शो से बाहर आने के बाद कहा, 'लोगों को हंसाना जरूरी है, लेकिन इतना भी नहीं कि किसी को तुम चोट पहुंचाओ।'
ये भी पढ़ें: मेरी सिर्फ 1 गर्लफ्रेंड है..., जब सलमान खान ने नेशनल टीवी पर लिया था इस एक्ट्रेस का नाम, कहा था- मुझे वो बहुत पसंद हैं
#