मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में खरीदा 6 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, क्या पत्नी और बच्चों के साथ होंगे शिफ्ट?

मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में खरीदा 6 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, क्या पत्नी और बच्चों के साथ होंगे शिफ्ट?

2 months ago | 25 Views

स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी और अब खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई के वड़ाला में अपार्टमेंट खरीदा है। ट्रांजेक्शन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ये अपार्टमेंट 1,767.7 स्क्वायर फीट का है और इसमें 3 पार्किंग स्पेस भी है। 40 स्टोरी के इस टॉवर में 3 और 4 बीएचके हैं।

कितना है अपार्टमेंट का अमाउंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अपार्टमेंट 6.09 करोड़ का है। ट्रांजेक्शन 16 सितंबर को रजिस्टर हुआ है जिसमें 36.6 लाख की पेमेंट हो चुकी है, रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार के साथ। फिलहाल अपार्टमेंट की बात करें तो फिलहाल बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन है।

मुनव्वर की प्रोफेशनल लाइफ

मुनव्वर के बारे में बता दें कि वह काफी समय से स्टैंड अप एक्ट्स कर रहे हैं। हालांकि वह कई बार कुछ ऐसे स्टेटमेंट्स दे देते हैं जिसकी वजह से वह कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाते हैं। वह भगवान राम को लेकर गलत कमेंट करके 1 महीना जेल में भी गए थे। इसके बाद वह शो लॉक अप में नजर आए थे जिसकी होस्ट कंगना रनौत थीं। मुनव्वर इस शो के विनर थे। इसके बाद वह बिग बॉस 17 में नजर आए थे और इस सीजन की ट्रॉफी भी वह लेकर ही गए।

मुनव्वर की वेब सीरीज

अब मुनव्वर एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी आ रही है जिसकी काफी समय से वह शूटिंग कर रहे हैं। वह इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। अपने डेब्यू को लेकर मुनव्वर ने कहा, 'मैं बतौर एक्टर अपनी इस नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड हूं। यह काफी एक्साइटिंग चैलेंज है और मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि दर्शक कब मेरा ये साइड देखेंगे। आशा है कि सबको मुझपर गर्व होगा और उन्हें ये सीरीज पसंद भी आएगी।' इस सीरीज को फरहान पी जम्मा ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: धीरज के बाद अब इस एक्टर ने छोड़ा शो? नखरे उठाने को नहीं राजी हुए बिग बॉस मेकर्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More