नेजी की आर्थिक स्थिति का क्या मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया मजाक, नाराज रैपर बोले- उसने तो बिल्कुल ही...
4 months ago | 32 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी बतौर गेस्ट बनकर आए। इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को खूब रोस्ट किया। मुनव्वर ने नेजी के साथ भी खूब मस्ती की और उन्हें रोस्ट किया। इस दौरान मुनव्वर की एक बात को सुनकर नेजी को थोड़ा बुरा लगा है। उन्होंने सना मकबूल से इस बारे में बात करते हुए अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नेजी को राशन वाली बात पर कमेंट नहीं करना चाहिए था।
नेजी को टॉयलेट फ्लश को लेकर क्या ट्रोल
मुनव्वर ने पहले मजाक करते हुए कहा कि कैसे नेजी आसमान को देखते रहते हैं और वह इसलिए टॉयलेट में फ्लश करना भूल जाते हैं। वह बोलते हैं नेजी फ्लश दबा। मुनव्वर की इस बात को सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं।
मुनव्वर की किस बात से नाराज नेजी
इसके बाद मुनव्वर राशन को लेकर कहते हैं, 'इस बार राशन कम आया न? मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए कम रखा है ताकि नेजी को अपनी घर वाली फीलिंग आए।'
मुनव्वर के जाने के बाद नेजी, सना से बोलते हुए कहते हैं, मुनव्वर के बारे में ही सोच रहा था। उसने तो बिल्कुल कोई कसर नहीं छोड़ा। वो राशन के बारे में कुछ भी बोला कि घर में राशन नहीं आता। सना ने फिर नेजी को ज्यादा सोचने से मना करती हैं और बोलती हैं कि वो सिर्फ रोस्ट का पार्ट है। नेजी फिर बोलते हैं वह उदास नहीं हैं, लेकिन बस इस बारे में सोच रहे हैं।
पत्रकार पर भड़के थे नेजी
बता दें कि इससे पहले जब शो में पत्रकार आए थे, उस वक्त नेजी, सना मकबूल के साथ उनके बॉन्ड पर सवाल उठाने पर काफी भड़क गए थे। नेजी से पूछा गया कि आप सना के साथ रोमांटिकली कितना इन्वॉल्व हैं तो नेजी कहते हैं कुछ भी क्या बोल रहा है। प्यार मैं सबसे करता हूं। तू ज्यादा फ्री मत हो समझा ना।
जब रिपोर्टर कहते हैं कि आप धमकी दे रहे हैं तो नेजी बोलते हैं कि तू क्या बोल रहा है मुझे। ऐसा कुछ नहीं है। तू तमीज से सवाल पूछेगा तो तमीज से जवाब दूंगा।
ये भी पढ़ें: गाड़ी में सोई, कंकड़ वाले 20 रुपये के दाल-चावल खाए, रिक्शेवाले… रश्मि देसाई को याद आया बुरा वक्त
#