मुनव्वर फारूकी-एल्विश यादव ने साथ में किया रोमांटिक डांस, यूजर्स बोले- क्या देखना पड़ रहा है
1 month ago | 5 Views
मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव पहले एक-दूसरे के राइवल्स थे। दोनों एक-दूसरे को टीज तक करते थे। इतना ही नहीं दोनों के फैंस एक-दूसरे से खूब लड़ते थे। लेकिन पिछले कुछ समय में दोनों के बीच बॉन्ड ठीक होते दिख रहा है। हाल ही में दिवाली पार्टी साथ में एंजॉय करने के बाद अब दोनों का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो मे एल्विश और मुनव्वर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं।
मुनव्वर-एल्विश का रोमांटिक डांस
दरअसल, प्लेग्राउंड शो में मुनव्वर और एल्विश को साथ में डांस करने को बोलते हैं तो दोनों जाते हैं और केसरिया गाने पर डांस करते हैं। दोनों रोमांटिक डांस मूव्स करते हैं। दोनों को देखकर सभी हंसने लग जाते हैं। इस वीडियो को चेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
लोगों के रिएक्शन
वीडियो में लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि 2024 में क्या-क्या देखना पड़ रहा है। एक ने लिखा कि अच्छा लगा भाईचारा देखकर।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एल्विश और मुनव्वर का दिवाली पार्टी से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश, मुनव्वर के साथ खड़े होते हैं। उन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था और फिर वह उन्हें किस कर देते हैं।
मुनव्वर के साथ रिश्ते पर बोले थे
कुछ दिनों पहले एल्विश ने मुनव्वर के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की थी और कहा था, मेरा मुनव्वर के साथ रिलेशनशिप काफी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाला है। यह काफी उतार-चढ़ाव से भरा है। बिल्कुल जुगलबंदी चलती है हमारी। बहुत मस्ती करते हैं, रोस्टिंग भी चलती है। वो जोक मारता है तो मैं ले लेता हूं और वो मारता है तो मैं ले लेता हूं। हम कभी लड़ते-झगड़ते नहीं हैंय़ बहुत सोचना पड़ता है कि कभी बिलो द बेल्ट ना जाएं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा, द अकादमी ने पोस्ट किया K3G का यह सीन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#