मुनव्वर ने कहा- ये औरत को कुछ मानता ही नहीं है, अरमान ने कहा- आपके लिए भी इसी घर में एक औरत आई थी और…

मुनव्वर ने कहा- ये औरत को कुछ मानता ही नहीं है, अरमान ने कहा- आपके लिए भी इसी घर में एक औरत आई थी और…

4 months ago | 35 Views

बिग बॉस ओटीटी-3’ में मुनव्वर फारूकी और अरमान मलिक के बीच थोड़ी बहस हो गई। दरअसल, जब मुनव्वर टास्क के दौरान अरमान को रोस्ट कर रहे थे तब अरमान ने भी आयशा खान का जिक्र छेड़कर मुनव्वर को रोस्ट कर डाला। यही कारण है कि दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं कि दोनों के बीच ऐसी क्या बातचीत हुई थी जो बहस में तबदील हो गई।

मुनव्वर ने अरमान को किया रोस्ट

वीडियो में मुनव्वर, अरमान से कहते हैं, ‘आप इतने समझदार आदमी होकर जब ये कहते हो न कि औरतों वाली हरकत है तो ऐसा लगता है कि आप औरत को…। हमने दो-चार बार ऐसा देखा है कि ये औरत को कुछ मानता ही नहीं है। मेकअप करने बोलता है, औरत को रखा हुआ भी बोलता है, तो ये गलतियां औरत के मामले में ही क्यों करता है सारी। बाकी सब जगह ये बहुत प्रैक्टिल साउंड करता है, लेकिन औरत के मामले में आप इतनी गलतियां करे जा रहे हो। जब आपको कोई आईना दिखा रहा है तब आप बोल रहे हो, ‘अरे! गलती हो गई।’ लेकिन, आप कहीं न कहीं कैरेक्टर ही वो हो, आप इंसान हो वैसे जो औरत को थोड़ा-सा…।’

अरमान ने दिया मुंह तोड़ जवाब

अरमान ने मुनव्वर की बात का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं न पिछली बातें छेड़ना नहीं चाहता। आप भी इसी घर में रहे हो। आपके लिए भी इसी घर में एक औरत आई थी और बहुत सारी ऐसी चीजें हुई थीं जिनकी कोई बात ही नहीं है। मतलब जितनी भी कर लो कम है।’ इसके बाद दोनों की बहस शुरू हो जाती है। अंत में मुनव्वर, अरमान से कहते हैं, ‘कोई बात नहीं। ख्याल रखिए अपना। मर्दाेंवाली हरकतें करते रहिए।’ यहां देखिए वीडियो।

ये भी पढ़ें: सलमान खान नहीं चाहते थे गोविंदा संग काम करना, शूटिंग के दौरान कहा- इससे लड़ कर…

#     

trending

View More