
सैफ मामले में मुंबई पुलिस की दो टूक, बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुख्ता सबूत
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उनके पास मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ पर्याप्त और पुख्ता सबूत हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) परमजीत दहिया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जांच में प्रगति के बारे में बताया और कहा कि अपराध शाखा और डीसीपी जोन 9 की टीम ने सबूत की पहचान की है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) परमजीत दहिया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जांच में प्रगति के बारे में बताया और कहा कि अपराध शाखा और डीसीपी जोन 9 की टीम ने सबूत की पहचान की है।
सैफ पर 16 जनवरी को तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक हमलावर ने चाकू से 6 बार वार किए थे। पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में 19 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था।
मुंबई पुलिस के पास पुख्ता सबूत
उन्होंने कहा, 'मुंबई पुलिस के पास आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दस्तावेजी, भौतिक और तकनीकी सहित पर्याप्त और पुख्ता सबूत हैं। जहां तक आरोपपत्र दाखिल करने से पहले साक्ष्य संग्रह के तहत आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने का सवाल है, तो पुलिस के पास चेहरे का मिलान करने वाली तकनीक (फेस रिकग्निशन) के इस्तेमाल का भी विकल्प है और हम इसका इस्तेमाल करेंगे।'
दहिया ने कहा कि जब किसी मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है, तो पुलिस अपराध में उसकी भूमिका साबित करने के लिए उसके खिलाफ कई सबूत इकट्ठा करती है, जिसमें चेहरे की पहचान, उंगलियों के निशान, मौखिक बयान और कई अन्य बातें शामिल होती हैं, तथा जांच अधिकारी आरोप पत्र दाखिल करने से पहले सभी सबूत इकट्ठा करता है।
किसी और के शामिल होने का संकेत नहीं
दहिया ने कहा, 'मामले की जांच के दौरान पुलिस को वारदात में उसके (आरोपी) साथ किसी और के शामिल होने का कोई संकेत नहीं मिला।' उन्होंने बताया कि पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिनके वह (आरोपी) संपर्क में था। दहिया ने कहा, 'हमने उंगलियों के निशान के नमूने अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को भेज दिए हैं। फिलहाल हमें उसकी उंगलियों के निशान के बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है।'
उन्होंने बताया, 'गिरफ्तार आरोपी वही (हमले में शामिल व्यक्ति) है और पुलिस के पास उसके खिलाफ मौखिक, भौतिक एवं तकनीकी सबूत हैं। अदालत के समक्ष सभी सबूत पेश किए जाएंगे। भारत में अवैध रूप से दाखिल होने के बाद आरोपी कुछ दिनों तक कोलकाता में रहा। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने कोलकाता में उसकी मदद की और जो उसके संपर्क में थे।'
यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी ने जांच में पुलिस को गुमराह किया, दहिया ने न में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक हेक्सा ब्लेड और एक चाकू बरामद किया है। यह पूछे जाने पर कि लीलावती अस्पताल में सैफ की भर्ती रिपोर्ट में भर्ती का समय तड़के 4.11 बजे बताया गया है, दहिया ने कहा कि पुलिस के पास अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज है, जिससे पता चलता है कि सैफ देर रात 2.47 बजे अस्पताल पहुंचे थे।
उन्होंने स्पष्ट किया, 'पीड़ित अस्पताल कब पहुंचा, इसे लेकर पुलिस को कोई भ्रम नहीं है।' दहिया के मुताबिक, पुलिस ने मामले में चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं, जो हमले के वक्त सैफ के आवास पर थे।
शरीफुल के पिता का दावा
पिछले हफ्ते शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रूहूल ने दावा किया था कि उसके बेटे को मामले में फंसाया जा रहा है और वह जल्द ही उसकी रिहाई के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय एवं भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे। रूहूल ने दावा किया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा शख्स शरीफुल नहीं है। उसने कहा कि उसके बेटे के पास भारत में रहने के लिए उचित दस्तावेज नहीं थे और वह लगातार गिरफ्तार होने के डर में जी रहा था।
मुंबई की एक अदालत ने पिछले हफ्ते शरीफुल की पुलिस हिरासत की अवधि 29 जनवरी तक बढ़ा दी थी। पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि उसे यह पता लगाने के लिए उस व्यक्ति के चेहरे का मिलान कराने की जरूरत होगी कि क्या वह अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा गया व्यक्ति है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में सैफ, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और घर के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं।
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की डॉन 3 में विक्रांत मैसी की एंट्री? विलेन बन देंगे हीरो को टक्कर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मुंबई पुलिस # सैफ अली खान