मुकेश खन्ना ने किया पुष्पा 2 का रिव्यू, बोले, पति-पत्नी के बीच ऐसा सीन बॉलीवुड में होता तो इसे उत्तेजक…
9 days ago | 5 Views
मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर करंट टॉपिक्स पर विचार रखते हैं। अब उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सनसनी पुष्पा 2 का रिव्यू किया है। मुकेश खन्ना अल्लू अर्जुन से इतने इम्प्रेस्ड हैं कि उन्हें शक्तिमान का रोल करते हुए भी देखना चाहते हैं। मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड पर तंज कसा और साउथ इंडस्ट्री की तारीफ भी की।
अल्लू बन सकते हैं शक्तिमान
मुकेश खन्ना जल्दी किसी से इम्प्रेस नहीं होते। अब उन्हें अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म पुष्पा काफी पसंद आई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पुष्पा 2 का रिव्यू किया है। इसमें ओपनिंग सीन से लेकर एक्शन तक सबका बारीकी से विश्लेषण किया है। मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि उन्होंने पुष्पा का पहला पार्ट नहीं देखा है। अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को उन्होंने 10 में से 8-9 नंबर दिए हैं। मुकेश बोलते हैं, 'मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी होंगी। साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि उनमें शक्तिमान बनने वाली बात है। मैं ये नहीं कह रहा है कि वह यह रोल कर रहे हैं। मैं सिर्फ सजेस्ट कर रहा हूं कि यह रोल उन पर अच्छा लगेगा। उनकी पर्सनैलिटी वैसी है।'
पुष्पा में नहीं पसंद आई ये चीज
मुकेश खन्ना ने कहा कि हिंदी फिल्ममेकर्स को साउथ सिनेमा से सीखना चाहिए। मुकेश बोले, 'अगर बॉलीवुड में पति-पत्नी के बीच वैसे सीन दिखाए जाते जैसे पुष्पा 2 में तो वे इसे उत्तेजक बनाने में कुछ ज्यादा ही आगे चले जाते। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा करने से पैसा भले कमा लेते लेकिन यह सही नहीं है।' मुकेश खन्ना ने तारीफ की कि साउथ के लोग फिल्म में अपने धर्म को सम्मान देते हैं जबकि बॉलीवुड वाले मजाक उड़ाते हैं। पुष्पा में मुकेश खन्ना को यह खराब लगा कि स्मगलिंग को ग्लोरिफाई किया गया है। उन्हें इस बात से निराशा हुई कि गलत काम करने वाला जीत गया।
ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मनीषा रानी के डांस का मजाक, कहा- इसे आईना दिखाना बोलते हैं