मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ का बनाया मजाक, कहा- अगर वह शक्तिमान बने तो बच्चे बोलेंगे तू बैठ जा
1 month ago | 5 Views
मुकेश खन्ना अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह कई बार ऐसे बयान दे देते हैं जिस वजह से उन्हें कभी-कभी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब मुकेश ने टाइगर श्रॉफ को लेकर कमेंट किया है। उनका कहना है कि टाइगर, शक्तिमान बनने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर टाइगर, शक्तिमान बनेंगे तो बच्चे उन्हें बोलेंगे तू बैठ जा।
टाइगर को लेकर क्या बोले
दरअसल, एबीपी एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन शक्तिमान नहीं बन सकते क्योंकि उनकी एक इमेज है। वहीं रणवीर सिंह भी शक्तिमान नहीं बन सकते क्योंकि उनकी भी कोई इमेज नहीं है। लेकिन टाइगर को लेकर उन्होंने कहा, 'माफ करिए, लेकिन अगर टाइगर किसी बच्चे को कहेंगे कि टॉयलेट फ्लश करो तो बच्चा उन्हें कहेगा कि तू बैठ जा।'
टाइगर को बताया बच्चा
मुकेश ने आगे कहा, 'वह बच्चों के सामने अब भी बच्चे हैं, उनकी यही इमेज है। उनके अंदर ऐसा कुछ नहीं कि वह शक्तिमान बनें। शक्तिमान काफी समझदार है और सीरियस रहता है। उसका कोई आइरन मैन की तरह कोई सूट नहीं है। उसका कॉस्ट्यूम 5 एलिमेंट्स से बना है।'
कुछ दिनों पहले मुकेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि रणवीर, शक्तिमान बनने के लिए काफी बेताब हैं, लेकिन कोई भी उस किरदार को नहीं कर सकता जब तक कि वह खुद नहीं हां कह सकते। बता दें कि साल 2022 में सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने शक्तिमान फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। जबसे इस फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट हुई है तबसे मुकेश इसको लेकर काफी कमेंट करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: धक्का-मुक्की में बुरी तरह घायल हुए दिग्विजय? तेजी से वायरल हो रही है ये फोटो