मुकेश खन्ना ने ट्रोल होने के बाद दी सफाई, बताया क्यों पहनकर आए थे शक्तिमान का कवच, बोले- रणवीर से..
1 month ago | 5 Views
मुकेश खन्ना हाल ही में शक्तिमान के गेटअप में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। लोगों को लगा कि वह यह साबित करना चाहते हैं कि उनके जैसा शक्तिमान कोई और नहीं हो सकता। उनके वीडियोज पर कई सारे कमेंट्स दिखाई दिए। अब मुकेश खन्ना ने इस पर बड़ा पोस्ट लिखकर सफाई दी है कि खुद को रणवीर सिंह से बेहतर साबित करने के लिए नहीं बल्कि कुछ और वजहों से वह इस गेटअप में आए थे।
नहीं बनूंगा अगला शक्तिमान
मुकेश खन्ना ने X पर पोस्ट किया है, 'मैं एक गलतफहमी दूर करने आया हूं जो कि इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से मेरे दर्शकों के बीच शुरू हो गई। मैं दुनिया के सामने यह साफ करने आया हूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा यह एकदम गलत है। समझाता हूं क्यों...'
मैं पहला शक्तिमान हूं दूसरा नहीं
पहली चीज मैं यह क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा। मैं पहले से ही शक्तिमान हूं। दूसरा शक्तिमान तब होगा जब पहले से एक शक्तिमान हो और वो शक्तिमान मैं हूं। मेरे बिना दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता। शक्तिमान के तौर पर मुझे विरासत बनानी है।
रणवीर से नहीं कॉम्पिटीशन
दूसरी बात मैं यह साबित करने नहीं आया था कि मैं रणवीर सिंह से बेहतर हूं या जो भी शक्तिमान का कवच पहनेगा और अगला शक्तिमान बनेगा।
इसलिए दिया था मैसेज
मैं बूढ़े शक्तिमान के तौर पर आज की पीढ़ी को मैसेज सिर्फ इसलिए देने आया था क्योंकि मुझे लगा कि बुजुर्ग शक्ति मान नए शक्तिमान की अपेक्षा ये काम बेहतर तरीके से कर पाएगा क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास 27 साल के बने-बनाए दर्शक हैं। तो निश्चिंत रहिए कि अगला शक्तिमान आएगा। वह कौन होगा , मैं नहीं कह सकता क्योंकि मुझे भी पता नहीं है। तलाश जारी है। मुकेश खन्ना ने अपना एक देशभक्ति वाला क्विज भी पोस्ट किया है।
बता दें कि मुकेश खन्ना कई बार कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनें। रीसेंटली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने बोला था कि शक्तिमान बनने के लिए एक चेहरा चाहिए।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !