मां एक्ट्रेस, पिता डायरेक्टर...फिल्मी खानदान से रिश्ता रखने वाली काजोल क्यों नहीं लगातीं सरनेम?

मां एक्ट्रेस, पिता डायरेक्टर...फिल्मी खानदान से रिश्ता रखने वाली काजोल क्यों नहीं लगातीं सरनेम?

20 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सफल हिरोइनों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वहीं, काजोल एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां उनकी मां, उनके पिता यहां तक कि उनके ग्रैंड पेरेंट्स तक सेलेब्स थे। इसके बाद भी उन्होंने अपने नाम में कभी अपना सरनेम मुखर्जी नहीं लगाया। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में बताया कि क्यों उन्होंने कभी अपने लास्ट नाम का उपयोग नहीं किया। काजोल का कहना है कि वो अपने परिवार की विरासत का भार अपने कंधे पर नहीं ढोना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंन सरनेम नहीं लगाया। 

क्यों सरनेम नहीं लगाती हैं काजोल?

न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में काजोल ने कहा, "ये एक सोच समझकर लिया गया निर्णय था। जब मैं फिल्मों में आना चाहती थी, मेरी मां ने मुझसे उस वक्त पूछा था। उन्होंने पूछा था कि आपके ग्रैंड पेरेंट्स की ओर से भी आपको महान विरासत मिली है। मुझे उस वक्त, और अब भी, लगता है कि मुझे किसी की तरफदारी नहीं करनी।"

विरासत का कोई भार नहीं चाहती थीं काजोल

उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने लिए सच्ची रहना चाहती थी और विरासत का कोई भार नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ काजोल के नाम से जानी जाऊं तो शायद दवाब नहीं आएगा मुझपर।"

फ‍िल्मी खानदान से एक्ट्रेस काजोल का रिश्ता, मगर क्यों नहीं लगाती हैं सरनेम?  - Kajol rejects mukherjee surname because of family lineage calls herself  lazy know why tmova - AajTak

फिल्मी खानदान से है काजोल का रिश्ता

बता दें, काजोल एक फिल्मी खानदान से आती हैं। उनकी मां तनुजा मुखर्जी भी सफल एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वहीं, उनके पिता शोमू मुखर्जी एक्टर और डायरेक्टर के रूप में इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। काजोल के पति अजय देवगन भी एक शानदार एक्टर हैं। 

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के घर पर आया ₹1 लाख का बिजली बिल, मनाली वाले घर के बारे में कहा- मैं वहां रहती भी नहीं हूं

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# काजोल     # अजयदेवगन    

trending

View More