अनन्या पांडे की डेटिंग लाइफ पर मां भावना ने कही अपनी दिल की बात, कहा- मुझे लगता है वह...
2 months ago | 5 Views
अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले तक उनका नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा था। दोनों की साथ में वेकेशन की फोटोज भी वायरल हुई थीं। लेकिन फिर खबर आई कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। इसके बाद अन्नया का नाम वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ा। अब इस बीच अनन्या की मां भावना पांडे ने एक्ट्रेस की शादी को लेकर कमेंट किया है।
भावना से पूछा बेटी को लेकर सवाल
दरअसल, हाल ही में फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में दिखाया गया कि भावना अपने कॉलेज में जाती हैं और इस दौरान बच्चे उनसे सवाल करते हैं। इसी दौरान एक बच्चे ने पूछा कि अनन्या का नाम कई लड़कों के साथ जुड़ता है तो वह मां होने के नाते इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करती हैं।
अनन्या को लेकर क्या बोलीं
भावना कहती हैं, जब मैं यंग थी मेरा भी नाम कई लोगों के साथ जुड़ा बस हेडलाइन्स नहीं बनती थी। यही एक डिफ्रेंस है तो मुझे लगता है कि उन्हें अपनी लाइफ नॉर्मल जीनी चाहिए। जिस दिन वह डिसाइड करेंगी शादी का वह मुझे बता सकती हैं। उस दिन शायद मैं इमोशनल हो जाऊंगी। लेकिन तब तक मैं चाहती हूं वह अपनी लाइफ में अच्छा टाइम स्पेंड करें।
प्रोफेशनल लाइफ
अनन्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में वह कंट्रोल में नजर आई हैं जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में उनके साथ विहान सामट अहम किरदार में हैं। अब अनन्या, करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगी जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि यह पता चला है कि इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन होंगे।
ये भी पढ़ें: BB18 Wild Card: शो में होगी एल्विश यादव के इस करीबी की वाइल्ड कार्ड एंट्री? क्या रजत दलाल के लिए बनेगा मुसीबत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनन्यापांडे # बॉलीवुड # नेटफ्लिक्स