गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में और शोज, तीसरे नंबर पर रही विक्रांत मैसी की '12वीं फेल'

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में और शोज, तीसरे नंबर पर रही विक्रांत मैसी की '12वीं फेल'

7 days ago | 5 Views

गूगल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों और टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी है। शुरुआत करते हैं उन तीन फिल्मों के साथ जिनका इस साल बोलबाला रहा और जिन्होंने पब्लिक के दिलों पर राज किया। हर तरह इन्हीं तीन फिल्मों की चर्चा रही और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी इन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। हम बात कर रहे हैं फिल्म स्त्री-2, कल्कि 2898 एडी और लापता लेडीज के बारे में। लेकिन सवाल यह है कि इन तीनों में भी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने की लिस्ट में पहले पायदान पर कौन रहा?

जानिए पहले नंबर पर रहा है किसका नाम?

क्योंकि साल 2024 खत्म होने जा रहा है तो मंगलवार को गूगल ने अपनी सालाना लिस्ट जारी की है जिसमें बताया जाता है कि देश के मिजाज में क्या रहा और किस चीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। मनोरंजन जगत की बात करें तो सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों और टीवी शोज में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर बाजी मार गए हैं। क्योंकि उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री-2 यह रेस जीत गई है। लिस्ट में उन्हें पहली पोजिशन मिली है।

टॉप 10 की लिस्ट में आया इन फिल्मों का नाम

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लिस्ट में दूसरी पोजिशन मिली है। कम लागत में बनी विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली है और हल्के बजट वाली भारी फिल्म 'लापता लेडीज' को लिस्ट में चौथी पोजिशन मिली है। लिस्ट में 'हनु-मान' नंबर 5 पर रही और विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' को नंबर 6 पर रखा गया है। साउथ की ही फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आई है।

सबसे ज्यादा देखे गए टीवी और ओटीटी शोज

थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स' नंबर 8 पर रही और नंबर 9 पर आई प्रभास की बहुचर्चित फिलम 'सालार'। 'आवेशम' को इस लिस्ट में 10वीं पोजिशन मिली है। फिल्मों के बाद बात ओटीटी और टीवी शोज की करें तो सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज में संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' टॉप पर काबिज है। इसके साथ-साथ 'मिर्जापुर' और 'लास्ट ऑफ अस' नंबर 2 और नंबर 3 पर राज कर रहे हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' भी लिस्ट में चौथे नंबर पर आया है। अमेजन प्राइम का वायरल हुआ शो 'पंचायत' लिस्ट में 5वें नंबर पर रहा है।

ये भी पढ़ें: अर्जुन से ब्रेकअप के बाद अब इनसे जुड़ रहा मलाइका का नाम, जानिए कौन हैं यह वायरल हो रहा सेलेब्रिटी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More