एआर रहमान को मोहिनी ने बताया पिता समान, अफेयर की खबरों पर म्यूजिशियन तोड़ी चुप्पी
1 month ago | 5 Views
दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के तलाक की खबर ने उनके फैंस को शॉक में डाल दिया। एआर रहमान तीन बच्चों के पिता हैं और 29 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद वह अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने जा रहे हैं। सायरा बानो की वकील द्वारा दिए गए एक बयान के बाद यह खबर सामने आई और पता चला कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। दोनों के बीच सामंजस्य ना बैठ पाना और मानसिक असंतुलन को इस तलाक की वजह बताया गया है। लेकिन लोगों को शॉकिंग बात यह लगी कि रहमान के तलाक की खबर आने के कुछ ही दिन बाद उनकी बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे ने भी तलाक की अर्जी डाल दी।
अफेयर की खबरों पर मोहिनी ने तोड़ी चुप्पी
इसके बाद से ही इंटरनेट पर रहमान और मोहिनी के अफेयर की खबरें उड़नी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर हर जगह बस यही चर्चा थी कि रहमान अपनी पत्नी सायरा से अलग होकर शायद मोहिनी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहते हैं। हालांकि इसका ठोस प्रमाण किसी के पास नहीं था क्योंकि इस मुद्दे पर दोनों ही पक्ष खामोश थे। हालांकि रहमान के बच्चों ने और पत्नी ने इसे शर्मनाक जरूर कहा और इस तरह की फर्जी खबरें नहीं उड़ाने की अपील की। लेकिन अब इस पूरे मामले पर पहली बार रहमान की कथित गर्लफ्रेंड मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि रहमान उनके पिता की तरह हैं।
मोहिनी ने वीडियो संग लिखा लंबा चौड़ा कैप्शन
मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो बता रही हैं कि एआर रहमान उनके रोल मॉडल हैं और उनके पिता की तरह हैं। म्युजिशियन ने कहा कि उन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए बहुत इज्जत है। मोहिनी डे ने अपनी पोस्ट में लोगों से अपील की है कि वो उनके प्रति दयालु रहें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। क्योंकि तलाक बहुत निजी मामला है और यह प्रक्रिया काफी तकलीफ देने वाली होती है। वीडियो साझा करने के साथ मोहिनी ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी इस वीडियो के साथ लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा- इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी सारी गलत जानकारी और कयासबाजी मेरे और रहमान सर के लिए फैली हुई है।
मोहिनी बोलीं रहमान मेरे लिए पिता की तरह
मोहिनी डे ने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह किसी अपराध जैसा मालूम देता है जिस तरह मीडिया ने दो अलग-अलग घटनाओं को आपस में जोड़ा है। मैं रहमान सर के साथ 8.5 साल तक फिल्मों और टूर पर किए गए काम को मैं एक बच्ची के तौर पर देखती रही हूं और उसका बहुत सम्मान करती हूं।" मोहिनी ने लिखा कि मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि लोगों की सोच ऐसी है। एआर रहमान एक लीजेंड हैं और मेरे लिए पिता की तरह हैं। मेरे जिंदगी में बहुत से रोल मॉडल और फादर फिगर्स रहे हैं, जिन्होंने मेरी परवरिश और करियर में बहुत अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें: अगले साल होगी तमन्ना भाटिया की शादी? मुंबई में घर तलाश रहा यह पावर कपल! सुनिए एक्ट्रेस का जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एआर रहमान # सायरा बानो