मिथुन की एक्स-वाइफ हेलेना ने मौत के पहले लिखा ऐसा पोस्ट, लोग बोले- आभास हो गया था
1 month ago | 5 Views
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक इस दुनिया में नहीं रहीं। वह हिंदी, गुजराती और मराठी थिएटर एक्ट्रेस थीं। हेलेना के निधन के बाद उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने लिखा था कि बहुत अजीब सा लग रहा है, वजह नहीं समझ आ रही। अब हेलेना के जानने वाले इस पोस्ट पर अफसोस जता रहे हैं कि उन्होंने एंबुलेंस क्यों नहीं बुला ली।
करीबियों ने जताया दुख
हेलेना ल्यूक ने फेसबुक अकाउंट पर 3 नवंबर को पोस्ट किया है, अजीब सा महसूस हो रहा है। मिले-जुले इमोशंस हैं और समझ नहीं आ रहा क्यों... बहुत व्यथित हूं। इस पर उनकी करीबी ने लिखा है, ओह मेरी प्यारी हेलेना। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे। काश तुमने बीती रात एंबुलेंस बुला ली होती। एक और ने लिखा है, काश मैंने फोन कर लिया होता। मैं वहां नहीं थी तुम्हें किसी की जरूरत थी। एक और ने लिखा है, हां ये पोस्ट देखा था। शायद उन्हें पहले से आभास हो रहा था। लोग हेलेना को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मिथुन को कहा थी पजेसिव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी वक्त हेलेना यूएसए में थीं। मिथुन और हेलेना शादी सिर्फ 4 महीने चली थी। स्टारडस्ट को उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें बताया था कि मिथुन के साथ जुड़ने का उन्हें पछतावा है। हेलेना ने कहा था कि काश ऐसा न हुआ होता। हेलेना ने कहा था कि उन्होंने जब मिथुन को समझा तो पता चला कि वह बहुत इम्मैच्योर हैं। उन्होंने मिथुन को पजेसिव भी कहा था।
ये भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान को बताया अपना चाचा, शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर भी की बात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मिथुन चक्रवर्ती # बॉलीवुड