मिर्जापुर: पहले इस एक्टर को बनना था मुन्ना भैया, रोल छोड़ा तो फिर यूं चमकी दिव्येंदु शर्मा की किस्मत

मिर्जापुर: पहले इस एक्टर को बनना था मुन्ना भैया, रोल छोड़ा तो फिर यूं चमकी दिव्येंदु शर्मा की किस्मत

4 months ago | 26 Views

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर इसके कुछ सबसे हिट हिंदी प्रोजेक्ट में गिनी जाती है। पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल जैसे सितारों से सजी इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं और सभी हिट रहे हैं। दिव्येंदु शर्मा ने इस वेब सीरीज में 'मुन्ना भैया' का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया है कि निगेटिव रोल होने के बावजूद लोग मुन्ना भैया के फैन हो गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरीज के लिए पहले दिव्येंदु शर्मा को यह रोल ऑफर नहीं किया गया था। एक इंटरव्यू में एक्टर ने हाल ही में यह किस्सा सुनाया।

दिव्येंदु शर्मा से पहले इन्हें मिला मुन्ना भैया का रोल

दिव्येंदु शर्मा से पहले मुन्ना भैया का रोल 'जामताड़ा' फेम एक्टर अमित सियाल को ऑफर किया गया था। फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में अमित ने बताया, "मिर्जापुर में जो मुन्ना का किरदार है वो मुझे ऑफर हुआ था लेकिन ऑब्वियसली मैं पंकज का बेटा तो लग नहीं सकता हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैंने वो किया जो मैंने इसमें किया है। मुझे लगता है कि वो एक क्लासिक कैरेक्टर बन गया है।" अमित ने कहा कि उन्हें लगता है कि दिव्येंदु ने उस किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया है। मालूम हो कि दिव्येंदु और अमित अच्छे दोस्त हैं।

अमित को बाद में दिया गया था यह अहम किरदार

मित सियाल ने कहा, "वो बहुत ही प्यारा दोस्त है और बहुत अच्छा किरदार किया है।" अमित सियाल ने भले ही मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार ना किया हो, लेकिन उन्होंने इसी सीरीज में एक दूसरा रोल किया है जो कि काफी हिट रहा। सियाल ने इसमें SP राम शरण मौर्या का किरदार निभाया था जिसे मिर्जापुर का केस दिया जाता है। पहले सीजन में अमित नजर आए थे और उन्होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था कि आज भी यह लोगों के जेहन में ताजा है।

दिव्येंदु शर्मा ने क्यों छोड़ा 'मुन्ना भैया' का किरदार?

जहां तक बात है मुन्ना भैया के किरदार की तो इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला लेकिन सीजन 2 के बाद उनका सीरीज में रोल खत्म हो गया था। लेकिन जहां तक दिव्येंदु सीरीज का हिस्सा रहे, वहां तक इसे बेहिसाब प्यार मिला। सीरीज के दूसरे सीजन के क्लाइमैक्स में दिव्येंदु शर्मा के किरदार मुन्ना भैया की मौत हो जाती है। दिव्येंदु शर्मा ने कहा, "एक वक्त के बाद आप इस बात से मुंह नहीं मोड़ पाते हैं कि आप एक डार्क कैरेक्टर कर रहे हैं। आप पर इसका असर आने लगता है। इस तरह का किरदार करने का एक ही तरीका होता है कि आप इसमें गहरा उतरते चले जाएं। और उससे बाहर निकलने का भी वही तरीका है।"

ये भी पढ़ें: Lagaan: शराब और औरतों से 5 महीने तक रखा दूर! आमिर खान हर शाम खेलते थे यह खेल #     

trending

View More