मंत्री की बेटी निकली गोविंदा की जबरा फैन, काम वाली बनकर 20 दिन से धो रही थी घर के बर्तन
3 months ago | 36 Views
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 90 के दशक में वो नाम थे जिसके साथ हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म बनाने के लिए बेताब रहता था। तब गोविंदा अपने करियर के पीक पर थे और उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि कई सुपरहिट कॉमेडी-ड्रामा फिल्में दीं। गोविंदा की सबसे कामयाब रही फिल्मों की लिस्ट में 'दूल्हे राजा', 'कुली नं 1', 'हीरो नं 1', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हसीना मान जाएगी' जैसे नाम शामिल हैं। अपने तीन दशक के करियर में गोविंदा ने 165 से ज्यादा फिल्में कीं और आज जब उनके सेट पर लेट आने को लेकर सवाल उठाए जाते हैं तो गोविंदा ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि जब तक मेरा वक्त अच्छा चल रहा था तब तक किसी को कोई शिकायत नहीं थी।
मेड बनकर घर में रही थी मंत्री की बेटी
गोविंदा जब सुपरस्टार थे तब हर कोई उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने या उनका एक ऑटोग्राफ लेने को बेताब रहता था। गोविंदा का डांसिंग स्टाइल हो या फिर उनका अनूठे अंदाज में मोनोलॉग बोलना, उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में थी। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनकी एक फैन मेड (कामवाली) होने का बहाना करके उनके घर में घुस गई और कई दिनों तक उनके घर में काम भी करती रही। जबकि असल में वो एक मंत्री की बेटी थी। टाइम आउट विद अंकित में सुनीता ने पूरा किस्सा सुनाया।
सुनीता को इस वजह से हुआ था शक
सुनीता ने कहा, "एक फैन थी जो कि घर के काम करने वाली होने का बहाना करके आ गई और 20-22 दिनों तक हमारे साथ रही भी। मुझे उसे देखकर लगा भी था कि वो एक काफी समृद्ध और अच्छे परिवार से है। मैंने अपनी सास को बताया कि इसे यह तक नहीं पता है कि प्लेटें कैसे साफ करते हैं और घर की सफाई कैसे करते हैं। आखिरकार हमें यह पता चला कि वो किसी मंत्री की बेटी है और गोविंदा की बहुत बड़ी फैन है।" गोविंदा की पत्नी ने बताया कि उनकी नई-नई शादी हुई थी इसलिए उन्होंने इस लड़की का बैकग्राउंड पता करने की कोशिश की थी।
चार गाड़ियों के साथ लेने आए थे पिता
सुनीता ने बताया, "मैं तब जवान थी लेकिन शक्की भी थी। वो देर तक जगी रहती थी और गोविंदा का इंतजार किया करती थी। मैं यह सब देखकर बहुत हैरान थी। आखिरकार मैंने उसका बैकग्राउंड पता करवाने का फैसला किया। इसके बाद वह रोने लगी और तब उसने बताया कि वो गोविंदा की बहुत बड़ी फैन है। इसके बाद उसके पिता आए और उनके साथ में चार गाड़ियां आईं। मुझे लगता है उसने हमारे घर पर 20 दिन तक काम किया था। तो गोविंदा की तब इस तरह की फैन फॉलोइंग हुआ करती थी।"
ये भी पढ़ें: डेविड-गोविंदा की लड़ाई की पत्नी सुनीता ने बताई वजह, एक्टर को पता होना चाहिए उनका समय अब खत्म