अनंत अंबानी से गुस्सा हैं मीका सिंह, बोले- भाई! अब जब मैं आपके घर आऊंगा तब…

अनंत अंबानी से गुस्सा हैं मीका सिंह, बोले- भाई! अब जब मैं आपके घर आऊंगा तब…

1 day ago | 5 Views

गायक मीका सिंह, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से नाराज हैं। ये बात खुद मीका ने कही है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए बहुत सारे पैसे दिए गए थे, लेकिन फिर भी वे खुश नहीं हैं। वे उनसे गुस्सा हैं। क्यों? आइए बताते हैं।

क्या बोले मीका?

मीका ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने गया था। उन्होंने खूब पैसे बांटे। मुझे भी दिए। लेकिन मुझे एक बात पर गुस्सा आ रहा है। अनंत भाई ने सबको घड़ी दी पर मुझे नहीं दी। अनंत भाई अगर आप सुन रहे हैं तो प्लीज आपका छोटा भाई…सबको घड़ियां दी हैं, अभी मेरा शो हुआ था वहां मेरा पाकिस्तानी फैन आया था। उसको मेरा गाना इतना पसंद आया था कि उसने अपनी घड़ी, चेन, सोना सब उतारकर दे दिया। तब मन ही मन मैं ये सोच रहा था कि जहां से मुझे उम्मीद थी कि अंबानी सर से मुझे कुछ मिलेगा। वहां से नहीं मिला, इन्होंने दे दिया। अनंत भाई अब जब मैं आपके घर आऊं तब आपका दिल जो करे वो मुझे गिफ्ट कर देना।”

शादी में परफॉर्म करने के लिए मिली थी इतनी फीस

इसके बाद, मीका से पूछा गया कि उन्होंने अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए कितने पैसे लिए थे? मीका ने कहा, "फीस तो मैं बता नहीं सकता पर पैसे अच्छे दिए थे। पांच साल निकल सकते हैं उन पैसों में मेरे। देखो! मेरे ज्यादा खर्चे नहीं है इसलिए मैं उन पैसों में आसानी से पांच साल निकाल सकता हूं।”

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन, शक्ति कपूर क्यों करना पड़ा था ‘बिग बॉस 5’? बोले…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनंत अंबानी     # मीका सिंह    

trending

View More