अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बिना बुलाए पहुंच गए थे मीका सिंह, बोले- मेरे पास बड़ी कार थी…
2 days ago | 5 Views
बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाने वाले सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बात की। इस खास बातचीत में उन्होंने अपने भाई दलेर मेंहदी के बारे में भी बात की। मीका सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री के दो लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया- पहले अमिताभ बच्चन और दूसरे शाहरुख खान। मीका सिंह ने बताया कि वो अमिताभ बच्चन का बहुत सम्मान करते हैं। हालांकि, एक बार मीका सिंह की दीवाली पार्टी गेटक्रैश कर ली थी।
बिना बुलाए अमिताभ की पार्टी में पहुंच गए थे मीका सिंह
द लल्लनटॉप से खास बातचीत में मीका सिंह ने बताया, "हर साल मिस्टर बच्चन अपने घर पर दिवाली का जश्न मनाते हैं। मैं उनके घर के पास से गुजरता था तो घर की साज-सजावट बहुत पसंद आती थी। मुझे हमेशा से उस पार्टी का इन्विटेशन चाहिए था। मेरे पास बड़ी कार थी, हमर, तो मैं उनके घर गाड़ी लेकर बिना बताए ही घुस गया। मैंने दो-तीन राउंड लगाए और निकल गया।
अमिताभ को मैसेज किया करते थे मीका
मीका ने बताया कि उन्हें कहीं से अमिताभ बच्चन का नंबर मिल गया था। वो अमिताभ बच्चन को मैसेज करके बताते थे कि उनका यहां शो है, वहां शो है। उधर से अमिताभ बच्चन उन्हें गॉड ब्लेस यू का मैसेज करते थे।
जब दलेर मेंहदी ने किया प्रैंक
मीका ने मैसेज वाली बात अपने भाई दलेर मेंहदी को बताई। उनके भाई ने कहा कि उनके पास जो मैसेज आ रहे हैं वो अमिताभ बच्चन के नहीं हैं। इसके बाद दलेर मेंहदी ने कहा कि वो मीका की अमिताभ से फोन पर बात करवाएंगे। दलेर ने फिर मीका से बात करवाई। उधर से अमिताभ की आवाज आई। मीका ने कहा कि वो अमिताभ बच्चम के सम्मान में खड़े हो गए। हालांकि, बाद में मीका को पता चला कि दलेर मेंहदी ने जिससे बात करवाई थी वो असली अमिताभ बच्चन नहीं थे। मीका जिन्हें मैसेज कर रहे थे वहीं असली अमिताभ थे।
ये भी पढ़ें: माइंड रीडर ने पढ़ा शहनाज का मन, वीडियो देख फैंस को आई सिडनाज की याद
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अमिताभबच्चन # मीकासिंह # शाहरुखखान