आमिर खान के लिए बुक सुइट रूम को मीका सिंह ने समझ लिया था अपना, इस गलती पर एक्टर ने किया था ऐसे रियेक्ट

आमिर खान के लिए बुक सुइट रूम को मीका सिंह ने समझ लिया था अपना, इस गलती पर एक्टर ने किया था ऐसे रियेक्ट

5 days ago | 5 Views

मीका सिंह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर मानें जाते हैं। उन्होंने सलमान, शाहरुख़ खान समेत इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के लिए गाने गाए हैं। हाल में मीका ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कई अनजान किस्से शेयर किए। सिंगर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड टूर के दौरान आमिर खान के लिए आई गाड़ी और उनके सुइट रूम का इस्तेमाल कर लिया था। लेकिन इसके बाद भी आमिर उनके साथ विनम्रता से पेश आए।

मीका हाल में यूट्यूब चैनल कड़क पर पहुंचे थे। यहां बातचीत के दौरान सिंगर ने कहा 'मुझे 1999 में वर्ल्ड टूर ऑफर किया गया था। इस टूर में ऐश्वर्या राय, आमिर खान, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना भी शामिल थीं। मैं इंडस्ट्री में उस समय नया था और मुझे आमिर के साथ गाने का मौका मिल रहा था। तब मेर पास ज्यादा जानकारी नहीं थी। जब हम USA में टूर कर करने एयरपोर्ट से बाहर आए और मैंने देखा एक लिमोजीन कार पार्क है, मैंने सुनिधि चौहान और उनके पिता से कार में बैठने को कहा और होटल तक पहुंच गए। बाद में पता चला कि वो कार आमिर खान के लिए थी।

मीका ने सिर्फ आमिर के लिए आई कार ही नहीं बल्कि उनके लिए बुक किए गए होटल के कमरे पर भी गलती से कब्ज़ा कर लिया था। मीका आगे बताते हैं 'आमिर बहुत प्यारे हैं। कुछ देर बाद आमिर आए और उनका दरवाजा खटखटाया। मैंने दरवाजा खोला और मुझसे पूछा कि ये मेरा कमरा है। मैंने कॉंफिडेंट के साथ जवाब दिया 'हां'। उन्होंने हंगामा नहीं किया और दूसरे कमरे में चले गए। इस पूरे समय आमिर बहुत ही विनम्र रहे।' ये वो दौर था जब मीका फिल्म इंडस्ट्री में नए थे। ऐसे में आमिर ने उनकी इन गलतियों को इग्नोर करते रहे।

ये भी पढ़ें: नीतू कपूर ने मजाक में दामाद भरत साहनी को कहा लंगूर, शेयर की थाईलैंड ट्रिप की फोटोज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आमिरखान     # मीकासिंह     # शाहरुख़खान    

trending

View More