95 दिन इंतजार के बाद शाहरुख खान से हुई थी मुलाकात, फैन ने बताया किंग खान ने क्या दिया?

95 दिन इंतजार के बाद शाहरुख खान से हुई थी मुलाकात, फैन ने बताया किंग खान ने क्या दिया?

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने दो नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस साल शाहरुख खान का बर्थडे झारखंड के शेर मोहम्मद के लिए काफी खास रहा था। शेर मोहम्मद शाहरुख खान के बड़े फैन हैं। वो झारखंड से मुंबई शाहरुख से मिलने आए थे। उन्होंने शाहरुख के इंतजार में 95 दिन मन्नत के बाहर इंतजार किया था। इसके बाद, शाहरुख के जन्मदिन पर 95 दिनों का इंतजार खत्म हुआ और किंग खान ने शेर मोहम्मद को मन्नत में बुलाया और उनसे मुलाकात की। अब शेर मोहम्मद ने बताया कि शाहरुख ने उन्हें जाते-जाते क्या-क्या दिया।

शाहरुख ने अपने फैन को दिए दस हजार रुपये

शाहरुख खान से मुलाकात के बाद शेर मोहम्मद ने बताया कि शाहरुख ने उन्हें खूब इज्जत दी। इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने शेर मोहम्मद को पैसों की भी मदद की थी। शाहरुख के फैन ने बताया, “शाहरुख ने मुझे 10,000 रुपये दिए और साथ ही, उन्होंने मेरी गाड़ी में 4,700 रुपये का पेट्रोल भरवाया।”

फैन ने बताया शाहरुख ने कैसे किया व्यवहार

इंस्टा बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शाहरुख के फैन का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में शेर मोहम्मद ने ये भी बताया कि मन्नत में शाहरुख ने उनसे बात की, उनके साथ फोटो क्लिक करवाई। साथ ही, जब वो वहां से जा रहे थे तो शाहरुख खान ने उनकी गाड़ी में खाने के पैकेट्स और पीने का पानी रखवाया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद, शाहरुख खान के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं हैं, वो एक अच्छे इंसान हैं। एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि किंग खान हैं वो, आखिरी सुपर स्टार हैं भारत के। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- कहां गए शाहरुख के हेटर्स, ये सब देख रहे हो या जानबूझ के अंधे हो गए।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के घर में चली प्यार की हवा, अविनाश ने फाइनली इस लड़की के सामने कह दी दिल की बात!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More