अक्षय कुमार की भूत बंगला पर महमूद के भाई का रिेक्शन, बोले- 60 साल पहले उन्होंने बीज बोया था

अक्षय कुमार की भूत बंगला पर महमूद के भाई का रिेक्शन, बोले- 60 साल पहले उन्होंने बीज बोया था

3 months ago | 23 Views

अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर नई फिल्म भूत बंगला का अनाउंसमेंट किया है। इसका निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे। मूवी की जो पहली झलक सामने आई है उसमें अक्षय कुमार के कंधे पर काली बिल्ली बैठी है। वह खुद कटोरी लिए दूध पी रहे हैं। कम लोगों को याद होगा कि महमूद करीब 60 साल पहले इसी टाइटल यानी भूत बंगला नाम की फिल्म में काम कर चुके हैं। अब अक्षय कुमार की फिल्म अनाउंसमेंट के बाद महमूद के भाई अनवर अली ने इस पर अपनी राय दी है।

महमूद ने बोया था हॉरर कॉमेडी का बीज

अनवर अली ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, 'इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अब जो हॉरर कॉमेडी का जॉनर आया है उसका बीज करीब 60 साल पहले निर्विवादित रूप से महमूद ने बोया था, अपनी फिल्म भूत बंगला के जरिए। यह इतने लंबे वक्त तक हाउसफुल रही कि मुझे याद भी नहीं है।'

प्रियदर्शन की तारीफ की

अनवर बोलते हैं कि उस इरा में जब चीजें इतनी विकसित नहीं थीं, न कम्प्यूटर्स थे ना वीएफएक्स उस वक्त महमूद सिर्फ सिंगल रिसोर्स का यूज कर रहे थे वो था दिमाद, मेलोडी और कॉमेडी का मिक्स। इससे ही एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर्स मिल रही थीं। अनवर ने प्रियदर्शन की तारीफ की। बोले, प्रियदर्शन बहुत अच्छे फिल्ममेकर हैं जो कि कॉमेडी में अपना सिग्नेचर स्टाइल ऐड करते हैं।

ये भी पढ़ें: 'कृष' के इस स्टंट में मरते-मरते बचे थे ऋतिक रोशन, इस वजह से जान बूझकर नहीं लिया था बॉडी डबल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More