मिलता हूं वहां… विकास सेठी ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर लिखा था शॉकिंग पोस्ट, लोग बोले- सेम महीना, ये तो सच हो गया
3 months ago | 34 Views
टीवी के जानेमाने एक्टर विकास सेठी का निधन सोते वक्त कार्डिएक अरेस्ट से हुआ। इस बात की पुष्टि उनकी वाइफ जाह्नवी कर चुकी हैं। अब विकास के इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट दिखा है जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड है। दरअसल विकास ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इस पर जो कैप्शन लिखा था उसे देखकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। लोग इस बात पर भी हैरान हो रहे हैं कि दोनों की डेथ एक ही तरह से सिमिलर महीने में हुई।
मिलता हूं वहां...
विकास विकास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर थे और सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं थे। इस बीच लोग उनके इंस्टाग्राम को खंगाल रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला साल 2021 में 2 सितंबर के महीने में कार्डिएक अरेस्ट के बाद इस दुनिया में नहीं रहे थे। उस वक्त विकास ने एक पोस्ट लिखा था, 'जिंदगी पलक झपकते ही बदल जाती है। एक पल में आप एक इंसान से एक याद बन जाते हैं। आपकी याद हमेशा संजोकर रखूंगा। RIP। यार तू कहां गया रास्ता बोल दे मिलता हूं वहां।'
लोग बोले, ऐसे नहीं लिखना था
विकास के कैप्शन पर लोग हैरान हो रहे हैं। एक ने लिखा है, आज सच में अपनी लाइन्स सच कर गया। एक ने लिखा है, हैरानी की बात है, सितंबर में गया था वो और ये भी। एक और कमेंट है, कभी ऐसा बोलना भी ऊपर वाला सुन लेता है। तो ये जिंदगी मिलती है एक बार और मरना भी है एक दिन तो मरने वालों से एड्रेस नहीं मांगना चाहिए और ना ये तरीका है कंडोलेंस का। एक कमेंट है, आज तो सेम घटना हो गई।
ये भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर की बेटी के नाम रखने लगे फैन्स, रविका से लेकर पद्मावती तक देखें मजेदार सजेशंस
#