प्रिंस नरूला और युविका की नन्ही पारी से मिलिए
2 months ago | 5 Views
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए इस साल का करवा चौथ काफी खास रहा. दोनों ने 19 अक्टूबर को अपनेपहले बच्चे का स्वागत किया. युविका चौधरी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. कपल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी बेटीकी पहली बार सोशल मीडिया पर इंट्रोडस किया हैं,
शेयर की गई फोटो में उन्होंने अपनी बेटी का नाम और चेहरा अभी तक नहीं दिखा और बताया. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनीबेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो अस्पताल में खींची गई है. युविका ने अस्पताल के बैड पर नजर आ रही हैं और उसके हाथों में पाइप औरबैंडेज लगी नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को दो पिगटेल में बांधा हुआ है और उसके हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही है. एक्ट्रेस के येक्यूट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
वहीं, प्रिंस ने ब्लैक कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ व्हाइट कैप लगाए नजर आ रहे हैं. दोनों पास बैठे है और प्रिंस ने अपनी बेटी को गोद में गोद मेंउठा रखा है. दोनों प्यार से अपनी बेटी को देखते और दुलारते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों ने बेबी इमोजी से अपने बेटी के चेहरे को कवर कर रखाहै. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में उन्होंने बुरी नजर से बचाने वाला इमोज और दिल वाले इमोजी शेयर किया है. इस पोस्ट पर फैंस काफी सारेलाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड में मंगेशकर का गाना 'मेरे घर आई एक नन्ही परी' प्ले हो रहा है.
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# प्रिंसनरूला # युविकाचौधरी # इंस्टाग्राम