'सिद्धार्थ के साथ शादी, पारस संग हुकअप...', मधुरिमा का वीडियो देख लोग बोले- सना को बुलाओ
4 months ago | 36 Views
बिग बॉस 13 की सदस्य मधुरिमा तुली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस पॉडकास्ट मेंपारस छाबड़ा के साथ मधुरिमा ने अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बात की। मधुरिमा तुली बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर पहुंची थीं। सीजन 13 के दौरान मधुरिमा उस वक्त ज्यादा चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने घर के अंदर अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल को पैन से मारा था।इसी वजह से मधुरिमा बीच शो से ही घर से बेघर हो गई थीं।
मधुरिमा ने खेला किल,मैरी और हुकअप
पॉडकास्ट के दौरान पारस छाबड़ा ने मधुरिमा तुली के साथ किल, मैरी और हुकअप खेल खेला। इस गेम के लिए पारस ने मधुरिमा के सामने तीन ऑप्शन रखे। तीनों ऑप्शन बिग बॉस 13 के सदस्यों के ही नाम थे। पारस ने पहले सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल और आसिम रियाज का नाम लिया।
किससे शादी करेंगी मधुरिमा
मधुरिमा ने सवाल सुनकर कहा कि बीच वाले ऑप्शन को तो हटा ही देते हैं। इसपर पारस ने कहा ठीक है और पारस ने विशाल की जगह खुद का नाम दिया। नाम बदलने के बाद मधुरिमा ने शादी के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया, मारने के लिए आसिम रियाज का नाम लिया और हुकअप के लिए पारस छाबड़ा का नाम लिया। ॉ
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
मधुरिमा का जवाब सुनकतर पारस बेहद खुश हो गए और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हुकअप वाली बात बोलकर आपने मेरा दिन बना दिया। मधुरिमा की इस वीडियो पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है। बहुत से फैंस ने कहा कमेंट बॉक्स में लिखा कि वो सिद्धार्थ को मिस करते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि इस पॉडकास्ट में सना यानी शहनाज को भी बुलाओ।
बता दें, आसिम रियाज, पारस, शहनाज, मधुरिमा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, हिमांशी खुराना, देवोलीना, विशाल और माहिरा शर्मा जैसे एक्टर्स बिग बॉस 13 का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: हिमांशी खुराना ने बिना नाम लिए आसिम रियाज पर कसा तंज? कहा- अब मरीजों को नहीं करूंगी एक्सेप्ट
#