मान्यत्ता दत्त ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त को बर्थडे की बधाई दी

मान्यत्ता दत्त ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त को बर्थडे की बधाई दी

4 months ago | 57 Views

एक्टर संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच, पत्नी मान्यतादत्त ने भी अपने बेटर हाफ को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

पति संजय दत्त को विश करते हुए मान्यता ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों की कई पुरानी और खूबसूरत तस्वीरें हैं।इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी…. मेरे बेस्टेस्ट हाफ को हैप्पी बर्थडे। मेरे सबसे मजबूत और जिंदगी से भरपूर सपोर्टसिस्टम। आपमें मौजूद रोशनी सभी परेशानियों को दूर करती है, किसी भी मुसीबत और चैलेंज को पार करने में मदद करती है।आपमें बिना किसी ख्वाहिश के प्यार करने की अद्भुत क्षमता है। इसे ऐसे ही बनाए रखना। आप न केवल मेरे लिए बल्कि, कईऔर लोगों के लिए अनमोल और खास हैं….जो आपको पूरे दिल से प्यार करते हैं और मानते हैं। मेरे स्टार, हमेशा जगमगातेरहना, ढेर सारा प्यार।" 

साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की। संजय और मान्यता के दो बच्चे, बेटा शरान और बेटी इकरा भी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 मेंनजर आएंगे। इसके अलावा बाप, द गुड महाराजा, मुन्ना भाई 3, घुड़चढ़ी और मास्टर-ब्लास्टर में दिखाई देंगी।

# SanjayDutt     # Manyatadatta     # Sharan     # Ikra    

trending

View More