रणबीर कपूर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने से कई एक्टर्स ने किया मना, मुकेश छाबड़ा ने बताया किसे मिला रोल
4 months ago | 40 Views
नितेश तिवारी की रामायण फिल्म आने वाली है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं और उनका कहना है कि रणबीर इस फिल्म के लिए बेस्ट च्वाइस हैं। इसी दौरान मुकेश ने यह भी बताया कि भगवान राम के भाई लक्ष्मण के रोल के लिए एक्टर को कास्ट करना काफी मुश्किल भरा था, क्योंकि कोई भी स्थापित एक्टर रणबीर कपूर के बाद दूसरे नंबर का रोल निभाने के इच्छुक नहीं था। आखिरकार इस रोल के लिए नए चेहरे को चुना गया।
'लक्ष्मण के किरदार के लिए नया चेहरा'
'रामायण' फिल्म में लक्ष्मण का रोल नए एक्टर को दिया गया है। इस पर बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने एक पॉडकास्ट में बताया कि हनुमान जी के लिए एक बड़ा नाम तय किया गया है, जबकि लक्ष्मण के रोल के लिए एक नए चेहरे को चुना है। उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्मण के लिए एक प्यारा एक्टर मिला है। इस रोल के लिए कई लोगों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन हम लोग जिस एक्टर को लेकर आए हैं, उससे काफी खुश हैं। बॉलीवुड में यह उसकी पहली फिल्म होने जा रही है।
मुकेश ने कहा कि लक्ष्मण फिल्म का अहम हिस्सा है जो अपने भाई से प्यार करता है और उनके खिलाफ नहीं जाता। ऐसा सिम्पल और स्ट्रेट फॉर्वर्ड किरदार काफी मुश्किल होता है। यह सबसे लास्ट रोल है जो हमने कास्ट किया। हमने एक यंग एक्टर को चुना है जो कई टीवी शोज में काम कर चुका है। मैं खुश हूं कि जिन लोगों से इस किरदार को लेकर बात हुई उन्होंने मना किया। 2-3 लोगों ने ना कहा इस किरदार के लिए क्योंकि उन्होंने लगता है कि राम और लक्ष्मण को हमेशा साथ रहना चाहिए।
'प्रमोशन से नफरत करते हैं रणबीर कपूर'
पॉडकास्ट में मुकेश ने आगे कहा कि रणबीर प्रमोशन से नफरत करते हैं। वह बस एक्टिंग करना ही चाहते हैं। मैंने उन्हें काफी करीब से ऑब्जर्व किया है। मैंने रॉकस्टार, तमाशा, संजू, बॉम्बे वैल्वेट जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को देखा है। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह काफी सहज दिखते हैं। कई एक्टर्स हैं, जिनको देखकर लगता है कि वे वर्कशॉप्स के दौरान काफी एक्स्ट्रा एफर्ट डाल रहे हैं, लेकिन जब आप उन्हें स्क्रीन पर देखेंगे तो आप नहीं कह सकेंगे। रणबीर किसी को यह नहीं दिखाते कि वे अपनी परफॉर्मेंस में कितनी मेहनत कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की वजह से होगा यह करिश्मा, अब बस एक आखिरी कदम का इंतजार
#