इरफान खान को यादकर इमोशनल हुए मनु ऋषि, बोले- मैंने अपने हाथों से उनके पार्थिव शरीर को…
4 months ago | 30 Views
‘अंग्रेजी मीडियम’ फेम अभिनेता मनु ऋषि ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब इरफान खान का निधन हुआ था तब वह उनकी एक झलक पाने के लिए कितना भटके थे। इतना ही नहीं, मनु ने ये भी बताया कि उन्होंने खुद अपने हाथों से इरफान खान के पार्थिव शरीर को दफनाया था। पढ़िए मनु का इरफान को आखिरी बार हग करने का ये इमोशनल किस्सा।
निधन की खबर मिलते ही हॉस्पिटल पहुंचे मनु
मनु ऋषि, इरफान खान को यादकर इमोशनल हो गए। उन्होंने द रेड माइक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब खबर आई कि इरफान खान का निधन हो गया है तब मैं उन्हें आखिरी बार देखने के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल गया। मैं जब नीचे खड़े होकर इरफान भाई के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहा था तब मेरे फोन पर मेरी असिस्टेंट का कॉल आया। वो बोली, ‘सर मुझे भी लेकर चलो, मैं इंग्लिश मीडियम में सर के साथ थी, मुझे रहना है उनके पास।’ मैं उसे लेने बाहर गया और उतने में इरफान भाई की बॉडी को एंबुलेंस में लेकर चले गए और वो लड़की भी एंबुलेंस के पीछे-पीछे चली गई। मैंने अपने ड्राइवर को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।’
निराश हो गए थे मनु
मनु आगे बोले, ‘मुझे ऐसा लगा कि भाई, मैंने ऐसा क्या पाप कर दिया कि मुझे आखिरी बार इरफान भाई को देखना नसीब नहीं हो रहा है। फिर मैं निराश होकर घर के लिए निकला। मेरे घर के आगे ही कब्रिस्तान है तो मैंने सोचा एक बार फिर कोशिश करके देखता हूं, हो सकता है कि इरफान भाई के दर्शन हो जाएं। सब लोग कब्रिस्तान के बाहर खड़े थे क्योंकि कोविड की वजह से किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। मैं भी खड़ा हो गया। मेरा वहां खड़े पुलिस वाले से कोई रिश्ता नहीं था। उसने पता नहीं क्यों सिर्फ मुझे अंदर आने जाने की परमिशन दी। मैं इमोशनल हो गया और रोते हुए अंदर गया। अंदर जाकर मैंने अपने हाथों से इरफान भाई को उस एक पत्थर पर रखा, अपने हाथों से उन्हें स्नान कराया, अपने हाथों से उन्हें जो चंदन था वो लगाया और फिर उन्हें उठाकर दफनाया। ये मेरा उनको आखिरी हग था।’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss: मुनव्वर फारूकी ने स्वतंत्रता दिवस मनाने वालों पर कसा तंज, वीडियो जारी कर कहा- वो जानवर…
#