औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी पर भड़के मनोज मुंतशिर, लिखा-ऐसे बदजातों को…

औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी पर भड़के मनोज मुंतशिर, लिखा-ऐसे बदजातों को…

1 month ago | 5 Views

औरंगजेब की तारीफ करने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलए अबू आजमी पर अब गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ऐसे ही देशद्रोही लोगों की वजह से बाकी मुसलमानों को भी गलत समझा जाता है। बता दें कि बयान के बाद अबू आजमी को महाराष्ट्र असेंबली से बजे हुए बजट सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वह अपना बयान पर सफाई देने के लिए वीडियो भी जारी कर चुके हैं।

भड़के मनोज मुंतशिर

भारत के हिंदुओ को तकलीफ मुसलमानों से नहीं औरंगजेब को अपना बाप मानने वाले देशद्रोहियों से थी और हमेशा रहेगी। मैं अपने सभी मुसलमान भाइयों-बहनों से अपील करता हूं, ऐसे बदजातों का बहिष्कार कीजिए। इनकी वजह से ही राष्ट्रवादी मुसलमानों पर सवाल उठते हैं।
वापस लिया बयान

बता दें कि अबू आजमी ने महाराष्ट्र असेंबली के बजट सेशन में औरंगजेब के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपना बयान वापस लिया लेकिन उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था। इस वीडियो में अबू आजमी ने कहा था, 'आज मुझे असेंबली से खबर मिली कि मुझे इस पूरे बजट सेशन से सस्पेंड कर दिया गया। दो दिनों से मेरे खिलाफ बहुत आंदोलन चल रहा है।

मैंने गलत नहीं कहा पर बात वापस लेता हूं

अबू आगे बोलते हैं, मुझे ताज्जुब है कि मैंने असेंबली के अंदर ऐसी बात नहीं की। बाहर कुछ प्रेसवालों के सवाल के जवाब में मैंने वो बातें बोल दीं जो इतिहासकारों ने लिखी हैं। जो रोजाना कॉलेजों में, स्कूलों में बच्चों को बताते हैं, वही मैंने बोल दिया। मैंने ये तक कहा कि अपनी बातों को वापस लेता हूं। मैंने गलत नहीं कहा था फिर भी वापस लिया क्योंकि मैं चाहता था कि सेशन चलता रहे।'

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट की हुई सगाई, घर में सलमान खान से हुआ था पंगा
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# औरंगजेब     # मुंतशिर    

trending

View More