मनोज बाजपेयी बोले, मेकर्स देते हैं गरीबों वाले रोल, मुझे अमीर दिखाने में दिक्कत होती है
2 months ago | 23 Views
मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में खुद को दमदार एक्टर साबित कर चुके हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का हर किसी को इंतजार है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें अमीरों वाले रोल नहीं मिलते हैं। उन्हें मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास टाइप स्टोरीज ही मिलती हैं।
सामान्य भी दिख सकते हैं महाराजा
मनोज बाजपेयी को उनके फैन्स वर्सेटाइल एक्टर मानते हैं। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें एक तरह के रोल ही मिलते हैं। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में मनोज ने बताया, 'गुलमोहर में अमीर आदमी का रोल प्ले करने से पहले सिर्फ जुबैदा थी जिसमें वह अमीर बने थे। यह श्याम बेनेगल का भरोसा था। उन्हें लगता था कि असली महाराजा ग्रीक गॉड्स नहीं थे। वे सामान्य दिखते थे। वीर-जारा में मैंने पाकिस्तानी पॉलिटीशियन का रोल प्ले किया था। इसमें मेरे दो सीन्स थे, लेकिन यशजी (चोपड़ा) की जिद थी कि मैं यह फिल्म करूं। उन्होंने पिंजर देखने के बाद मुझे कास्ट किया था।'
रिच नहीं दिखाते फिल्ममेकर
मनोज बाजपेयी बोले, बाकियों को मुझे रिच दिखाने में दिक्कत होती है। मुझे हमेशा मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास रोल ही मिले। मुझे हाई सोसाइटी रोल के लिए कंसीडर नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर क्यों शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनीं मां, कहा था- हर महिला मां बने जरूरी नहींHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#