तहलका के घर मां के साथ पहुंची मन्नारा चोपड़ा, सनी आर्या बोले-आज मैं खुलासा कर रहा हूं, सलमान सर और बिग बॉस सिर्फ इनकी...
4 months ago | 29 Views
'बिग बॉस 18' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस शो के शुरू होने की रिलीज डेट से लेकर कंटेस्टेंट के नाम तक को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। ऐसे में फैंस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ'बिग बॉस 17' के एक्स कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट के थे, जिनके बीच न सिर्फ बिग बॉस के घर में बल्कि उसके बाहर भी दोस्ती बनी हुई है। ऐसी ही एक प्यारी जोड़ी तहलका प्रैंक यानी सनी आर्या और मन्नारा चोपड़ा की। मन्नारा ने शो के दौरान ही तहलका को अपना भाई मान लिया था। इसी बीच अब मन्नारा अपनी मां के साथ सनी आर्या के घर उनसे मिलने पहुंचीं। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सनी के घर मां संग पहुंची मन्नारा
मन्नारा चोपड़ा अपनी मां के साथ सनी आर्या के घर उनसे और उनकी फैमिली से मिलने पहुंचीं। इस दौरान का वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो में सनी अपनी बेटी से एकनूर से पूछते हैं कि बेटा ये कौन सी वाली बुला हैं। इस पर वो कहती हैं बिग बॉस वाली मन्नारा बुआ। इसके बाद सनी, मन्नारा की मां से बात करते हुए कहते हैं आज मेरी आंटी आई हैं। ये मुझे बहुत प्यार करती हैं। दिल से बहुत प्यार करती हैं। कैसा लग रहा है आंटी यहां आकर। इस वो कहती हैं बहुत अच्छा लग रहा है।
तहलका ने मन्नारा को लेकर किया खुलासा
इसके बाद तहलका, मन्नार से कहते हैं कि मेरी बेटी को तुमसे बहुत शिकायत है। बेटी से बात करते हुए सनी कहते हैं कि आपने कहा था ना कि मुझे बिग बॉस में जाना है। तो बेटा मन्नारा बुआ के बहुत तगड़े जुगाड़ हैं। ये आपको बिग बॉस में लेकर जाएंगी। सलमान सर बेटा सिर्फ मन्नारा से बात करते हैं। वो और किसी से बात नहीं करते हैं ये सच बात है। ये मैंने अंदर का खुलासा कर दिया बेटा। सलमान सर अगर किसी की बात मानते है तो वो सिर्फ इनकी मानते हैं। इसके बाद सनी अपनी बेटी का रूम मन्नारा को दिखाते हैं, जिसे देखकर वो काफी खुश होती हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस फिल्म ने संजय गांधी को पहुंचा दिया था तिहाड़ जेल, हुई थी दो साल की सजा #