मल्लिका शेरावत का शॉकिंग दावा- मेरे अंटेंशन के लिए सच में लड़ते थे अनिल कपूर और नाना पाटेकर

मल्लिका शेरावत का शॉकिंग दावा- मेरे अंटेंशन के लिए सच में लड़ते थे अनिल कपूर और नाना पाटेकर

2 months ago | 5 Views

मल्लिका शेरावत विकी और विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के बाद फिर से लाइमलाइट में हैं। उनके कुछ नए-पुराने इंटरव्यूज चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वेलकम फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर रील नहीं बल्कि रियल में उनके अटेंशन के लिए झगड़ा करते थे।

मल्लिका को फील होता था इम्पॉर्टेंट

रणवीर अलाहबादिया से बातचीत में मल्लिका शेरावत ने बताया, मुझे वेलकम की शूटिंग में बहुत मजा आया था, नाना और अनिल सच में मेरे लिए झगड़ा करते थे। वे मेरा अटेंशन पाने की कोशिश करते थे। सोचिए मैं कितना इम्पॉर्टेंट महसूस करती थी। वे बहुत अच्छे इंसान और एक एक्टर के तौर पर उनकी एनर्जी बहुत अच्छी है।

पहले भी दे चुकीं शॉकिंग बयान

बीते दिनों मल्लिका शेरावत की एक क्लिप वायरल हुई थी। इसमें उन्होंने फिल्म का नाम लिए बिना बताया था कि वह दुबई में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उस वक्त फिल्म का हीरो रात में 12 बजे उनके बेडरूम का दरवाजा खटखटाता था। मल्लिका ने बताया था कि हीरो कमरे के अंदर आना चाहता था। मल्लिका ने फिल्म का नाम नहीं लिया था। हालांकि लोग गेस कर रहे थे कि वह वेलकम फिल्म की बात कर रही थीं।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, नताशा स्टेनकोविक के साथ वीडियो शेयर करने के बाद बोले…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More