अर्जुन से ब्रेकअप के बाद वायरल हुआ मलाइका का क्रिप्टिक पोस्ट, नवंबर आते ही ले लिया ये बड़ा फैसला!

अर्जुन से ब्रेकअप के बाद वायरल हुआ मलाइका का क्रिप्टिक पोस्ट, नवंबर आते ही ले लिया ये बड़ा फैसला!

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। प्रोफेशनल लाइफ में मलाइका भले ही आज ऊंचाइयां छू रही हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका ने लंबे वक्त अर्जुन कपूर को डेट किया। लेकिन अब ये रिश्ता भी खत्म हो गया है। बीते दिनों खुद अर्जुन कपूर ने मलाइका संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया और कहा कि अभी वो सिंगल हैं। इस बीच अब मलाइका ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद हर कोई कंफ्यूज नजर आया। इस पोस्ट में मलाइका ने एक फैसला लिया है।

क्या मलाइका ने लिया ये फैसला?

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है-'नो' वेंबर (नवंबर) ऐसा समय है जब आप उन लोगों, स्थानों और चीजों को 'नहीं' कहना शुरू कर दें, जो आपकी एनर्जी को खत्म करते हैं।' ये एक कोड है जिसे मलाइका ने पोस्ट किया है। इससे क्लियर है कि मलाइका ने अब खुद के लिए एक नई बाउंड्री सेट करने का फैसला कर लिया है, जिसमें वो खुद को ऐसे लोगों से दूर रखेंगी।

हाल ही में शेयर किया था ये पोस्ट

बता दें कि मलाइका ने इससे पहले यानी 31 अक्टूबर को भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। इस कोट में लिखा था, 'अगर कोई एक सेकेंड के लिए भी किसी के दिल को छू लेता है तो वो उसकी रूह को जीवन भर के लिए छू लेता है।' बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन इवेंट में नजर आए। इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा मलाइका कैसी हैं? इस पर एक्टर ने कहा- मैं सिंगल हूं अब। इसी के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर पर मुहर लग गई। हालांकि, ये सुनने के बाद फैंस का दिल टूट गया।

ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, शादी के 4 महीने बाद ही हो गया था तलाक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# मलाइका अरोड़ा     # बॉलीवुड    

trending

View More