अर्जुन कपूर के मैं सिंगल हूं बयान पर आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, कहा- मैं कभी ऐसे...

अर्जुन कपूर के मैं सिंगल हूं बयान पर आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, कहा- मैं कभी ऐसे...

13 hours ago | 5 Views

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से साथ थे। दोनों साथ में वेकेशन और डेट पर जाते थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों ने कभी अपने प्यार को छुपाया नहीं, लेकिन काफी समय से साथ रह रहे इस कपल ने इस साल ब्रेकअप कर लिया। सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान तो अर्जुन ने सबके सामने कह दिया कि मैं अब सिंगल हूं। अब अर्जुन के इस स्टेटमेंट पर मलाइका का रिएक्शन आया है।

क्या बोलीं मलाइका

मलाइका ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और मेरी लाइफ के कुछ एसपेक्ट्स हैं जिनको लेकर मैं ज्यादा बताना नहीं चाहती। मैं कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं करने वाली हूं तो जो भी अर्जुन ने कहा वो उनकी मर्जी है।'

दरअसल, सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने मलाइका का नाम बोलना शुरू कर दिया। इस पर अर्जुन ने सबके सामने कहा कि नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो।

मलाइका के बुरे वक्त में अर्जुन थे साथ

बता दें कि ब्रेकअप के बाद मलाइका के पिता का निधन हो गया था और उस वक्त अर्जुन उनके साथ खड़े रहे। वह इस दौरान मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी दिखे थे जिस वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हुई तो जब इस बारे में अर्जुन से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, मैं कहूंगा कि जब खुशी और जाह्नवी के साथ एक हादसा हुआ(श्रीदेवी का निधन) तो उस वक्त भी ऐसा ही हुआ था। अगर मेरा किसी के साथ इमोशनल बॉन्ड है तो मैं उस इंसान के बुरे वक्त में उसके साथ खड़े रहूंगा। अगर मैं किसी के साथ इमोशनी अटैच्ड हूं तो मैं पूरी लाइफ उसके लिए रहूंगा।

अर्जुन की प्रोफेशनल लाइफ

अर्जुन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इस साल सिंघम अगेन में उनके विलेन किरदार को काफी पसंद किया गया। क्रिटिक्स और दर्शकों ने उनके इस अवतार को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था। अब वह नो एंट्री 2 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी हैं।

ये भी पढ़ें: सोनू सूद का दावा- सीएम और डिप्टी सीएम बनने का मिला था ऑफर, इस वजह से किया मना

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मलाइका अरोड़ा     # अर्जुन कपूर    

trending

View More