अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद पहली बार बोलीं मलाइका अरोड़ा, कहा- मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ...
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को खबरों में बनी रहती हैं। मलाइका के लिए बीता वक्त काफी दर्दनाक था। एक तरफ वो अर्जुन कपूर संग हुए अपने ब्रेकअप के दर्द से उबर भी नहीं पाई थीं। वहीं, दूसरी तरफ उनके पिता अनिल मेहता की मौत ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन, मलाइका के पिता की मौत के वक्त उनके साथ बराबर खड़े नजर आए। इसी बीच अब पहली बार मलाइका ने अर्जुन संग अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की है।
अर्जुन संग ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं मलाइका
मलाइका अरोड़ा ग्लोबल स्पा मैगजीन को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने अर्जुन संग ब्रेकअप के सवाल पर भी पहली बार जवाब दिया। मलाइका ने अर्जुन संग ब्रेकअप पर कहा, ' मुझे यकीन है कि मैंने अपनी लाइफ में जो भी फैसला लिया है वो बिल्कुल सही है। इस फैसले ने मेरी लाइफ को पर्सनली और प्रोफेशनली और भी आगे बढ़ाया है। मुझे किसी भी बात का कोई पछतावा नहीं है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि हम लोग जिस तरह चाहते थे चीजों को वैसे ही खत्म किया।'
लंबे समय तक किया एक दूसरे को डेट
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया है। दोनों ने हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार किया। मलाइका और अर्जुन अक्सर वेकेशन भी एंजॉय करते नजर आए। कई बार उनके शादी को लेकर भी खबरें सामने आई है। हालांकि, ये सभी खबरें महज अफवाह थीं। वहीं, इनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: नाती अगस्त्य को इस वजह से दो साल तक मिलता रहा फ्री खाना, अमिताभ ने सुनाया किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !