मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, अर्जुन कपूर के ‘सिंगल हूं’ बोलने के बाद लिखा…
1 month ago | 5 Views
मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर लव, रोमांस और कनेक्शन पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान जब अर्जुन कपूर के सामने मलाइका का नाम लिया गया था तब उन्होंने खुदको सिंगल बताया था। अर्जुन ने कहा था, ‘नहीं, नहीं! अभी मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो। इन्होंने टॉल और हैंडसम ऐसे बोला, जैसे शादी की बात करने जा रहे हैं। बस इसलिए बोल रहा हूं।’
मलाइका का पोस्ट
अर्जुन के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कोट शेयर किया। इस कोट में लिखा है, “अगर कोई एक सेकेंड के लिए भी किसी के दिल को छू लेता है तो वो उसकी रूह को जीवन भर के लिए छू लेता है।” कोट के बाद गुड मॉर्निंग लिखा हुआ है। यूं तो मलाइका ने इस कोट को शेयर करते हुए खुद से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन लोग उनके इस पोस्ट को अर्जुन के बयान से जोड़कर देख रहे हैं।
यहां देखिए मलाइका का पोस्ट
इंस्टाग्राम पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो?
यूं तो कपल्स ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर देते हैं, लेकिन मलाइका और अर्जुन ने ऐसा नहीं किया। वे साथ बिताए पलों और एक-दूसरे का सम्मान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम फीड से एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट नहीं की हैं। इतना ही नहीं, मुश्किल के वक्त में दोनों एक-दूसरे का साथ भी दे रहे हैं। अभी जब मलाइका के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया था तब अर्जुन उन्हें सहारा देने उनके घर गए थे। वह मलाइका के साथ खड़े थे।
ये भी पढ़ें: पति के इंटीमेट सीन्स देख नाराज हो गई थीं नीलम, समीर बोले- दोस्त के भड़काने पर…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मलाइकाअरोड़ा # अर्जुनकपूर # रोहितशेट्टी