इंटीमेट सीन के दौरान एक्साइटेड हो गया मेल एक्टर, अनुप्रिया ने शूटिंग के दौरान ऐसे संभाली सिचुएशन

इंटीमेट सीन के दौरान एक्साइटेड हो गया मेल एक्टर, अनुप्रिया ने शूटिंग के दौरान ऐसे संभाली सिचुएशन

10 days ago | 5 Views

फीमेल स्टार्स को कई बार शूटिंग के दौरान असहज सिचुएशन का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा कभी मेकर्स की वजह से होता है तो कभी उनके साथ काम कर रहे को-स्टार्स की वजह से भी। 'असुर' फेम एक्ट्रेस अनुप्रिया गोएनका भी ऐसी परिस्थितियों में फंस चुकी हैं जब उन्हें शूटिंग के दौरान गलत ढंग से छुआ गया और उनके साथ काम कर रहा एक्टर इंटीमेट सीन के दौरान उनके प्रति एक्साइटेड हो गया। अनुप्रिया ने एक इंटरव्यू के अपना तजुर्बा साझा किया और बताया कि कैसे उनके साथ यह एक बार नहीं, बल्कि कई मौकों पर हो चुका है।

इंटीमेट सीन के दौरान एक्साइटेड हो गया एक्टर

अनुप्रिया गोएनका ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया, "ऐसा दो बार हुआ। पहली बार में तो मैं नहीं कहूंगी कि वो बंदा मेरा फायदा उठा रहा था, क्योंकि उसका एक्साइटमेंट उसके ऊपर हावी हो गया था। मैं साफ देख सकती थी कि वह एक्साइटेड हो गया था, जबकि वैसा नहीं होना चाहिए था। क्योंकि तब आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं।" पिछली बार ओटीटी पर आए प्रोजेक्ट 'बर्लिन' में नजर आईं अनुप्रिया ने बात आगे बढ़ाते हुए बताया कि ऐसा किसिंग सीन के दौरान हुआ था।

कमर की जगह हिप्स पर पकड़ने लगा था एक्टर

एक्ट्रेस ने बताया, "ये घटनाएं एक किसिंग सीन के दौरान हुई थीं। एक दूसरा वाकया तब हुआ जब मैं वैसे कपड़े पहने हुई थी जिनमें मैं कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही थी। मैंने सोचा था कि उसको एक मर्द होने के नाते पता होगा कि इस तरह के सीन्स में किसी लड़की को कमर से पकड़ना आसान होता है। लेकिन उसने अपने हाथ लगभग मेरे बट्स (हिप्स) पर रख दिए, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। वह आसानी से अपने हाथ मेरी कमर पर रखकर वो सीन कर सकता था।" अनुप्रिया ने बताया कि उन्हें कितना बुरा लगा था।

"उसे बताया कि यहीं पर पकड़े, इसके नीचे नहीं"

अनुप्रिया गोएनका ने इसी पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया, "बाद में मैंने उसके हाथ पकड़कर धीरे से अपनी कमर पर रखे और उसे बताया कि यहीं पर पकड़े, इसके नीचे नहीं। लेकिन उस एक पल में (जब एक्ट्रेस को हिप्स पर पकड़ा गया) मुझे बहुत बुरा महसूस हुआ। मैं उससे नहीं पूछ पाई कि उसने ऐसा क्यों किया, क्योंकि वह बड़ी आसानी से कह देता कि गलती से हो गया था। मैं तब उसे लताड़ नहीं सकी। लेकिन मैंने उससे साफ कह दिया कि अगला टेक इस तरह नहीं, बल्कि इस तरह से करना।"

ये भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, अब इन 4 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More