बाबा सिद्दीकी की गोद में माही की बेटी, एक्ट्रेस ने शेयर कीं पुरानी तस्वीरें, लिखा- 'आप टाइगर हो'
2 months ago | 5 Views
शनिवार रात को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी के जाने से टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक मातम पसरा हुआ। टीवी एक्ट्रेस माही विज ने बाबा सिद्दीकी और अपनी बेटी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी है। बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। इसी अस्पताल में बाबा सिद्दीकी ने अपनी आखिरी सांस ली।
माही विज ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपनी बेटी तारा और बाबा सिद्दीकी की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। तीनों तस्वीरों में माही विज की बेटी बाबा सिद्दीकी की गोद में नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माही विज ने लिखा- "हम आपको हमेशा प्यार करेंगे। विश्वास नहीं होता जिस व्यक्ति ने हम सबको प्यार दिया, रक्षा की। तारा किधर है, अरे मेरा बच्चा तारा। हम ये शब्द अब दोबारा कभी नहीं सुनेंगे। तारा को आपका इतना प्यार मिलना तारा का सौभाग्य है। सबसे दयालु, उदार और प्यार करने वाला बाबा। हम सब बहुत सुरक्षित महसूस करते थे, पता नहीं इससे कैसे सामना करना है। आपने हम सबको बहुत कुछ दिया है। टाइगर हो आप और हमेशा रहोगे। हम आपको प्यार करते हैं।"
लोगों ने पोस्ट पर किए कमेंट्स
माही विज के इस पोस्ट के नीचे सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी है। एक यूजर ने लिखा कि हमने एक ऐसा आदमी खो दिया जिसका दिल सोने का था। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि विश्वास ही नहीं होता कि बाबा सिद्दीकी नहीं रहे।
बाबा सिद्दीकी राजनीति के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी बड़ा नाम थे। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरे पहुंचते थे। बाबा सिद्दीकी को इस बात का भी श्रेय दिया जाता है कि उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती करवाई थी।
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे सलमान का रिएक्शन वायरल, लोग बोले- भाई बहुत गुस्से में हैं