पहलगाम आंतकी हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने किया पोस्ट- जो भी लोग अटैक में मारे गए…

पहलगाम आंतकी हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने किया पोस्ट- जो भी लोग अटैक में मारे गए…

16 days ago | 5 Views

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया है। आतंकी हमले के दो दिन बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों को सांत्वना दी है साथ ही हिंसा को कायरता बताया है। माहिरा शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में काम कर चुकी हैं।

माहिरा ने ये लिखा

माहिरा ने अटैक के दो दिन बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'दुनिया में किसी भी जगह, किसी भी रूप में हिंसा सिर्फ कायरता है। जो लोग भी पहलगाम अटैक में मारे गए उनके लिए मैं शोक व्यक्त करती हूं।' माहिरा से पहले कुछ और पाकिस्तानी एक्टर्स इस आतंकी हमले की आलोचना कर चुके हैं। इनमें हानिया आमिर, फवाद खान, मावरा होकेन के नाम शामिल हैं।

Mahira called it 'an act of mere cowardice'.

फवाद खान की फिल्म पर संकट

माहिरा पाकिस्तान की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेसस में से हैं। वह वहां टीवी सीरियल्स और मूवीज का जाना-माना चेहरा हैं। वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर-गुलाल की भारत में रिलीज पर रोक लगा दी गई है। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी। मूवी में उनके साथ वाणी कपूर हैं। फिल्म के गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

हानिया मिर्जा ने किया था ये पोस्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया ने लिखा था, 'ट्रैजिडी कहीं भी हो हमारे लिए ट्रैजिडी ही है। हाल ही में हुई घटना में जो मासूम जिंदगियां प्रभावित हुईं मेरा दिल उनके साथ है। दर्द, दुघ और आशा में-हम एक हैं। जब मासूमों की जिंदगी जाती है तो दर्द उनका अकेला नहीं होता-यह हम सबका हो जाता है। हम भले ही कहीं से ताल्लुक रखते हों, दुख की भीषा एक ही होती है। ऊपरवाला करे, हम हमेशा मानवता को चुनें।'

ये भी पढ़ें: रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी का गाना शूट कर रहा डांसर नदी में डूबा, 2 दिन बाद मिली लाश

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# माहिरा खान     # शाहरुख खान     # पहलगाम    

trending

View More