महिमा चौधरी ने पहले पैरेंट्स को नहीं बताई थी ब्रेस्ट कैंसर की बात, पापा पूछते थे बाल क्यों नहीं आ रहे

महिमा चौधरी ने पहले पैरेंट्स को नहीं बताई थी ब्रेस्ट कैंसर की बात, पापा पूछते थे बाल क्यों नहीं आ रहे

1 month ago | 5 Views

महिमा चौधरी ने साल 2022 में बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और उनका इलाज चल रहा है। अब महिमा ने बताया कि कैसे उनके पैरेंट्स को नहीं पता था कि उन्हें कैंसर है। उन्हें तब पता चला जब उन्होंने महिमा का इंटरव्यू देखा जिसमें वह कैंसर के हारे में बता रही हैं। महिमा ने बताया कि कैसे जब उन्होंने पूरे बाल शेव किए थे तब भी उनके पापा को भनक नहीं पड़ी थी कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं।

क्यों नहीं बताया पैरेंट्स को

महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी मां पार्किनसन से जूझ ही थीं और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन था, वहीं उनके पिता भी हार्ट की दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मुझे ब्रेस्ट कैंसर हुआ, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे मैं पैरेंट्स को बताऊं, वो भी तब जब उन दोनों की तबीयत ठीक नहीं थी।'

पापा ने बाल शेव करने में की थी मदद

महिमा ने फिर कहा, 'एक दिन मैंने अपने पापा को कहा कि मुझे अपने बाल शेव करने हैं। उन्होंने मेरी मदद भी की। कुछ दिन बाद उन्होंने नर्स से पूछा कि मेरे बाल क्यों नहीं बड़े हो रहे है जबकि उनके खुद इस उम्र में अच्छे बाल हैं। नर्स ने हालांकि उस वक्त सिचुएशन को हैंडल किया।'

कैसे पता चला पैरेंट्स को

महिमा ने आगे कहा, 'एक दिन उन्हें मेरे इंटरव्यू के जरिए कैंसर की बात का पता चला। मेरी बेटी ने मुझे कॉल किया कि वह मेरा इंटरव्यू देख रहे हैं और मेरी पूरी जर्नी के बारे में जाना। मैंने फिर जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने पूरा इंटरव्यू देखा। तुमने कहा कि तुम ठीक हो।'

प्रोफेशनल लाइफ

महिमा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं जिसे कंगना रनौत डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार भी निभा रही हैं। सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। अभी तक नई डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: शबाना आजमी से शादी के वक्त नशे में धुत थे जावेद अख्तर, अन्नू कपूर बोले- मैं मस्जिद गया था मौलवी लाने

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# महिमाचौधरी     # कैंसर    

trending

View More