पिता को नहलाते हुए वीडियो शेयर करने पर माही विज को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- पापा ने कहा था पोस्ट करने को ताकि...

पिता को नहलाते हुए वीडियो शेयर करने पर माही विज को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- पापा ने कहा था पोस्ट करने को ताकि...

3 months ago | 30 Views

माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट देती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पिता का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह उन्हें बाथरूम में नहला रही हैं। दरअसल, माही के पिता की तबीयत खराब थी और इस वजह से वह उनका पूरा ध्यान रख रही थीं। हालांकि इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया और लोगों ने कमेंट किए कि वह क्या शो ऑफ कर रही हैं। यह उनका फर्ज है जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपना जवाब दिया है।

क्या बोलीं माही

एक्ट्रेस ने लिखा, 'जो लोग भी ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें बता दूं कि मेरे पिता ही चााहते थे कि मैं इसे पोस्ट करूं उन लोगों के लिए जो अपने पैरेंट्स को छोड़ देते हैं। जिन्होंने भी नेगेटिव कमेंट्स किए, भगवान उन्हें आशीर्वाद दें। आपको भगवान थोड़ी पॉजिटिविटी दें।'

माही ने वीडियो के साथ क्या लिखा था

बता दें कि माही ने वीडियो शेयर कर लिखा था, 'ये 10 दिन मेरी लाइफ के सबसे मुश्किल भरे रहे हैं। मेरे पिता जो मेरी ताकत रहे हैं, उन्होंने हमेशा मेरा हर काम किया है ताकी मैं कम्फर्टेबल रहूं। आज जब उन्हें मेरी जरूरत है मैं उनके लिए सब करने के लिए तैयार हूं जो भी उनके लिए हो सके।'

माही ने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि आधा तो वो लोग तब ठीक हो जाते हैं जब वे अपने बच्चों को पास देते हैं। एक नर्स वो नहीं कर सकती जो आप कर सकते हो। मुझे गर्व है कि मैं अपने पिता के लिए उनके साथ हूं और आशा है कि कुछ समय में वह पहले की तरह ठीक हो जाएं। मेरे ब्रेव पिता, मेरे सब कुछ। मैं हमेशा आपके साथ हूं। आई लव यू पापा। इमोशनली, मेंटली थक गई हूं, लेकिन पॉजिटिव हूं क्योंकि मैं हमें जीतते हुए, स्माइल करते हुए देख सकती हूं।'

प्रोफेशनल लाइफ

माही की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह वह लास्ट साल 2018 में शो लाल इश्क में नजर आई थीं। इसके बाद वह लास्ट साल 2020 में शो मुझसे शादी करोगे में बतौर गेस्ट नजर आई थीं। माही फिलहाल अपनी फैमिली और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: आंटी शब्द को 'अपमानजनक' समझने वालों को जीनत ने दिया जवाब, अपनी तस्वीर शेयर कर कसा तंज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More