महेश मांजरेकर बोले- विकी कौशल की वजह से नहीं चली छावा, ऐसा होता तो उनकी पिछली फिल्में भी हिट होतीं

महेश मांजरेकर बोले- विकी कौशल की वजह से नहीं चली छावा, ऐसा होता तो उनकी पिछली फिल्में भी हिट होतीं

4 days ago | 5 Views

फिल्ममेकर महेश मांजरेकर का कहना है कि छावा फिल्म चलने का क्रेडिट विकी कौशल को नहीं मिलना चाहिए। अगर लोग उन्हें देखने ही जा रहे होते तो उनकी पिछली फिल्में भी चली होतीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की वजह से छावा की इतनी कमाई हुई और फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का क्रेडिट भी महाराष्ट्र को जाना चाहिए।

विकी को देखने नहीं पहुंचे थे लोग

महेश मांजरेकर मिर्ची मराठी से बातचीत में बोले, 'विकी कौशल बहुत अच्छे एक्टर हैं। उनकी फिल्म छावा ने 800 करोड़ रुपये कमाए हैं। पर विकी कौशल कभी यह नहीं कह सकते कि लोग उन्हें देखने आए थे। ऐसा होता तो लोग उनकी पिछली फिल्में भी देखने आए होते। लोग आपका किरदार देखने आते हैं। उनकी पिछली पांच फिल्में नहीं चलीं।'

Vicky Kaushal Film Chhaava Was Success Due To Character Not Because Of Vicky  Kaushal Says Mahesh Manjrekar - Amar Ujala Hindi News Live - Mahesh  Manjrekar:'छावा' की कामयाबी पर बोले महेश मांजरेकर,

पुणे को जाता है छावा के हिट होने का श्रेय

महेश ने कहा कि छावा की सफलता का श्रेय महाराष्ट्र को मिलना चाहिए। बोले, 'मेरे महाराष्ट्र ने फिल्म इंडस्ट्री को बचाया है, यह बात याद रखिए। आज छावा चली है तो इसका 80 फीसदी श्रेय महाराष्ट्र को जाता है। सच कहें तो 90 फीसदी पुणे को और बाकी महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों को जाता है। महाराष्ट्र इंडस्ट्री को बचा सकता है।'

800 करोड़ पार कमाई

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाी कर चुकी है। सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 807.6 करोड़ रुपये है। मूवी में विकी छत्रपति सांभाजी महाराज के रोल में हैं। औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है।

ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने ठुकरा दी थी यह हिट फिल्म, घर जाकर गर्लफ्रेंड से खानी पड़ी थी डांट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# महेश मांजरेकर     # विकी कौशल    

trending

View More