महेश भट्ट ने की कंगना रनौत की तारीफ, कहा- एक्ट्रेस गैंगस्टर डायरेक्टर अनुराग बसु की सबसे चमत्कारिक खोज

महेश भट्ट ने की कंगना रनौत की तारीफ, कहा- एक्ट्रेस गैंगस्टर डायरेक्टर अनुराग बसु की सबसे चमत्कारिक खोज

13 days ago | 5 Views

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्म गैंगस्टर: ए लवस्टोरी के 19 साल पूरे होने पर कई यादें शेयर की। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा ने अहम किरदार निभाया था। और कंगना रनौत ने डेब्यू किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट थे। अब हाल में फिल्म के बारे में बात करते हुए डमहेश भट्ट ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए उन्हें डायरेक्टर अनुराग बसु की चमत्कारिक खोज बताया।

महेश भट्ट ने की कंगना की तारीफ

महेश भट्ट ने कहा कि गैंगस्टर कोई बनाई हुई फिल्म नहीं थी, बल्कि घटित हुई थी। उन्होंने इसे “फिल्म गॉड” का आशीर्वाद कहा, जिसने हर फ्रेम में एक जादुई एहसास भर दिया था। उन्होंने याद करते हुए कहा कि कंगना रनौत उस समय एक अनछुई, जंगली ऊर्जा की तरह थीं, और अनुराग बसु ने उनके टैलेंट को पहचाना। महेश भट्ट ने कहा-“उनकी (अनुराग बसु) सबसे बड़ी करामात थी कंगना रनौत को खोजना। एक जंगली, अनगढ़ प्राकृतिक शक्ति। अपने पहले ही रोल में वह फीनिक्स की तरह उभरीं और गैंगस्टर को उड़ने के लिए पंख दे दिए। और फिर था साउथ कोरिया। एक अनपेक्षित, खूबसूरत चुनाव। टूटे दिलों पर गिरती चेरी ब्लॉसम की नर्म बारिश; एक विदेशी धरती और प्रीतम का म्यूजिक।”

गुस्से में आकर मुझ पर फेंकी चप्पल...'' कंगना रनौत ने महेश भट्ट पर लगाए थे  गंभीर आरोप - kangana ranaut had made serious allegations against mahesh  bhatt-mobile

एक्ट्रेस थी सबसे खास खोज

महेश भट्ट ने यह भी बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के लिए दक्षिण कोरिया जैसे अनोखे लोकेशन को चुना गया, जहां गिरते चेरी ब्लॉसम और टूटे हुए दिलों की कहानी एक-दूसरे में घुल गई। साथ ही, उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के संगीत की भी खूब तारीफ की, जिसने फिल्म को एक अलग ही जादू दिया। कंगना रनौत, इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा की एक्टिंग को महेश भट्ट ने असाधारण बताया। खास तौर पर कंगना के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पहले ही किरदार में एक ऐसा भावनात्मक तूफान पैदा किया, जिसने ऑडियंस के दिलों को छू लिया।

फिल्म गैंगस्टर की तारीफ

महेश भट्ट ने अंत में कहा, “गैंगस्टर सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह प्यार, धोखे और टूटे हुए सपनों की धड़कती हुई कहानी थी। अनुराग बसु की यह सबसे बड़ी जीत थी, और कंगना रनौत इसका सबसे चमकता सितारा।”

ये भी पढ़ेंअक्षय कुमार क्लोज फ्रेंड नहीं हैं, परेश रावल बोले- फिल्म इंडस्ट्री में तो सिर्फ...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More