Maharaj: आमिर खान के बेटे की डेब्यू फिल्म का बजरंग दल ने किया विरोध, कहा- हिंदू धार्मिक...

Maharaj: आमिर खान के बेटे की डेब्यू फिल्म का बजरंग दल ने किया विरोध, कहा- हिंदू धार्मिक...

25 days ago | 11 Views

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही विश्व हिंदू परिषद' की युवा शाखा बजरंग दल फिल्म से नाराज लग रही है।

बजरंग दल ने लिखी चिट्ठी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल ने जुनैद खान की पहली 'महाराज' के प्रोड्यूसर्स, यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स को चिट्ठी लिखकर ये मांग की है कि फिल्म के ग्लोबल रिलीज से पहले उन्हें इस फिल्म की स्क्रीनिंग कराई जाए। 

बजरंग दल का दावा, भावनाओं को आहत कर सकती है फिल्म

बजरंग दल ने जो लेटर लिखा है उसमें ये बात कही गई है कि फिल्म के पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म में हिंदू धार्मिक नेताओं को नेगेटिव लाइट में दिखाया गया है। इसलिए बजरंग दल को लग रहा है कि यह फिल्म ऑडियंस के एक सेक्शन की भावनाओं को आहत कर सकती है। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी पैदा हो सकती है। 

बजरंग की मांग, रिलीज से पहले उन्हें दिखाई जाए फिल्म

बता दें, 3 जून को ये लेटर वीएचपी-बजरंग दल के कोंकण क्षेत्र के समन्वयक गौतम रावरिया द्वारा खुद नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ को दिया गया था। इस लेटर के आखिर में गौरव रावरिया ने इस चीज पर जोर डाला है कि रिलीज से पहले वीएचपी को यह फिल्म दिखाई जाए ताकि इसके बाद वो निर्णय ले सकें कि आगे क्या करना है। 

बता दें, गौतम रावरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नेटफ्लिक्स के एक अधिकारी को लेटर देते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो क्लिप में वो नेटफ्लिक्स अधिकारी से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक हुआ तो वीएचपी-बजरंग दल ये फिल्म रिलीज नहीं होने देगा।

क्या है फिल्म की कहानी?

'महाराज लाइबल केस' पर आधारित इस फिल्म में जुनैद के सामने जयदीप विलेन के रोल में हैं। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद जर्नलिस्ट करसनदास मुलजी का रोल निभा रहे हैं। वहीं, जयदीप इस फिल्म में महाराज का किरदार निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ एक्टर हस्बैंड विक्की कौशल के बिना लंदन से मुंबई लौटीं, प्रेग्नेंसी की खबर निकली अफवाह

trending

View More