
Mahakumbh 2025: पंकज त्रिपाठी ने महाकुंभ में परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी, कहा-दैविक वाइब है
1 month ago | 5 Views
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और देश-विदेश से आस्थावान संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। धार्मिक और आध्यात्मिक इस महायोजन में अब तक कई बॉलीवुड सितारे भी हिस्सा ले चुके हैं। अब एक्टर पंकज त्रिपाठी भी अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने पहुंचे। एक्टर ने महाकुंभ आस्था की डुबकी लगाई है। इससे पहले एक्ट्रेस नीना गुप्ता, एक्टर राजकुमार राव भी महाकुंभ का हिस्सा बने।
शनिवार को पंकज त्रिपाठी अपने परिवार संग प्रयागराज पहुंचे और श्रद्धापूर्वक संगम स्नान किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के अद्भुत माहौल की सराहना करते हुए कहा-"दैविक वाइब है। भव्य है। हमे संगम में डुबकी लगानी थी, वो इच्छा पूरी हुई। हर हर महादेव! परमात्मा ने यह अवसर दिया और मैं वट वृक्ष भी देखने गया। सुबह संगम स्नान का सौभाग्य मिला और रात को किले से एरियल व्यू भी देख लिया। अब हमें निकलने दीजिए, दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है।"
पंकज त्रिपाठी से पहले भी कई बॉलीवुड दिग्गज महाकुंभ की पवित्रता और भव्यता का अनुभव कर चुके हैं। इनमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, हेमा मालिनी, राजकुमार राव, अरुण गोविल, रेमो डिसूजा, गुरु रंधावा, संजय मिश्रा, ममता कुलकर्णी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड से भी कुछ हस्तियां इस बार महाकुंभ में शामिल हो सकती हैं। प्रयागराज के इस महाकुंभ पर पूरी दुनिया की नजर है। इसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ 2025 ने इस बार भी इतिहास रच दिया है। अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं, जबकि आयोजन अभी 19 दिन और जारी रहेगा। आयोजकों के मुताबिक, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है। प्रयागराज का यह विश्व प्रसिद्ध आयोजन महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की फास्ट रिकवरी पर बोले जयदीप, जानिए किस बात के लिए जमकर की तारीफ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पंकज त्रिपाठी # बॉलीवुड