माधुरी के पति के जॉब छोड़कर भारत आने के फैसले से नाखुश थे ससुराल वाले, नेने बोले- उनके हिसाब से...

माधुरी के पति के जॉब छोड़कर भारत आने के फैसले से नाखुश थे ससुराल वाले, नेने बोले- उनके हिसाब से...

17 days ago | 5 Views

माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी की थी। शादी के बाद माधुरी यूएस शिफ्ट हो गई थीं और फिल्मों से दूर हो गई थीं। माधुरी परिवार को समय दे रही थीं वहीं श्रीराम अपना काम कर रहे थे। कई साल के गैप के बाद माधुरी ने फिर कमबैक किया और फिर वह भारत शिफ्ट हो गईं। उनके पति श्रीराम भी बच्चों के साथ भारत ही शिफ्ट हो गए। उन्होंने फिर हार्ट सर्जन की जॉब छोड़ दी और मेडिकल टेक एंटरप्रेन्योर बन गए।

क्यों थे पैरेंट्स नाखुश

अब नेने ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके हार्ट सर्जन जॉब छोड़ने पर उनका परिवार खुश नहीं था क्योंकि उनके हिसाब से वह परफेक्ट लाइफ जी रहे थे। मैं इंडियन हूं। मैं एक इमिग्रेंट परिवार से आया हूं और मेरे पैरेंट्स खुद नहीं थे कि मैं अपनी हार्ट सर्जन की अच्छी जॉब छोड़ रहा हूं। मैं साल में 500 मरीजों की ओपन हार्ट सर्जरी करता था।

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने हुए शर्टलेस, फिटनेस देख फटी रह  गईं यूजर्स की आंखें - madhuri dixit husband dr nene remove his shirt social  media users get shocked

क्यों लिया ये फैसला

डॉ. नेने ने कहा कि टीनेजर के दौरान उन्होंने टेक एंटरप्रेन्योरशिप में हाथ आजमाया था, लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े हुए, उनके पैरेंट्स ने उन्हें कहा कि या तो वह डॉक्टर बन सकते हैं या इंजीनियर। 20 साल डॉक्टर रहने के बाद उन्हें यह पसंद आने लगे। बाद में उन्हें यह रिवॉर्ड की तरह लगता जब उनके मरीज अस्पताल से खुश होकर जाते। लेकिन फिर मैंने जब देखा कि अपने प्लैनेट में 7 बिलियन लोग हैं। मैंने कहा कि क्या होगा अगर आप स्वास्थ्य देखभाल को पारंपरिक रूप से अपनाएं और फिर मीडिया और टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके इसे लास्ट माइल तक ले जाएं और डिजिटल फ्रंटियर्स को बनाएं जहां आप डॉक्टर को सबकी जेब में रख सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने जॉब छोड़ी तब उनके कलीग भी हैरन थे। उन्होंने कहा कि क्या कर रहे हो, हमें तुम्हारी जरूरत है यहां पर।

ये भी पढ़ेंजयदीप अहलावत डेली 40 रोटी खाकर पीते थे डेढ़ लीटर दूध फिर भी 70 किलो था वजन, बताई वजह
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More