90 के दशक में श्रीदेवी संग कम्पटीशन पर माधुरी दीक्षित बोलीं- हमें कभी बात…
1 month ago | 5 Views
90 के दशक में बॉलीवुड से अक्सर हिरोइनों की राइवलरी (एक दूसरे से प्रतिस्पर्द्धा) की खबरें सामने आती थीं। उस वक्त अफवाह थी कि माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के बीच भी राइवलरी है। श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित दोनों ही अपने वक्त की टॉप हिरोइनें थीं। अब एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने श्रीदेवी संग राइवलरी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो श्रीदेवी की काफी इज्जत करती थीं। माधुरी ने ये भी कहा कि उन दोनों को कभी बात करने का मौका नहीं मिला क्योंकि दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त थीं।
श्रीदेवी के बारे में क्या बोलीं माधुरी दीक्षित?
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा कि उन्होंने और श्रीदेवी ने कभी साथ काम नहीं किया। दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन इंटरव्यू में माधुरी ने श्रीदेवी की सफलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हम दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत करते थे। एक एक्टर के रूप में मेरे मन में उनके लिए सम्मान था क्योंकि उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में काम किया था, जो काफी अद्भुत था। वो मेरे साथ काफी स्वीट थीं।"
माधुरी बोलीं- कभी बहुत बात करने का मौका नहीं मिला
माधुरी दीक्षित ने फिल्म पुकार में काम किया था। इस फिल्म को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन सेट पर उन दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई। माधुरी ने बताया कि श्रीदेवी प्रोडक्शन के काम में व्यस्त रहती थीं, और वो (माधुरी) अपने रोल को लेकर फोकस रहती थीं। इस वजह से दोनों के बीच बहुत ही कम बातचीत हुई। माधुरी ने कहा, हमें कभी बहुत बात करने का मौका नहीं मिला।
माधुरी दीक्षित के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी नजर अहम भूमिका में नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें: मियां बीवी हैं तो..., तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर बोले निखिल द्विवेदी