भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती कर दी…अनीस बज्मी और आमिर खान की बातें लीक
1 month ago | 5 Views
आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक इवेंट में वह भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी से बात कर रहे हैं। शोर-शराबे के बीच उनकी आवाज सुनाई दे रही है। ऐसा लग रहा है कि आमिर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश पर बोल रहे हैं। आमिर बोलते हैं आपकी भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती कर दी। अब लोग आमिर को वैम्प बता रहे हैं।
अनीस को आमिर ने भड़काया?
आमिर खान फिल्मों से ब्रेक पर हैं। वह अपने परिवार और मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं। इस बीच कुछ इवेंट्स में भी नजर आ रहे हैं। Reddit पर एक क्लिप शेयर की गई है। इसमें आमिर खान अनीस बज्मी के कंधे पर हाथ रखकर बात कर रहे हैं। इस बीच कैमरा जूम होता है और आमिर को बोलते सुना जा सकता है, आपकी भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती कर दी। लोग मान रहे हैं कि आमिर सिंघम 3 के खिलाफ अनीस बज्मी को भड़का रहे हैं। हालांकि क्लिप कटी हुई है तो नहीं पता चल रहा है कि आमिर ने ये बात कि रिफरेंस में बोली।
लोगों ने लिए मजे
कमेंट सेक्शन में किसी ने कोमोलिका की तस्वीर लगाकर आमिर से उसकी तुलना की है और लिखा है कि आमिर पूरे वैम्प हैं। एक ने लिखा है, आमिर को को पता है कि रिकॉर्डिंग हो रही है। एक कमेंट है, आमिर गॉसिप और तीली मारने में रणबीर का भी बाप निकला। एक ने लिखा है, अजय के साथ थोड़ी देर पहले इवेंट में था और क्या बढ़िया आदमी है वगैरह बोलकर अजय की तारीफ कर रहा था।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: दर्शकों को नहीं भाई सारा से तेजिंदर बग्गा की फ्लर्टिंग, क्लिप देखकर बोले- चीप