अनुपमा की वजह से यह काम नहीं कर पाईं मदालसा, बताया कैसा होगा उनका अगला प्रोजेक्ट
3 months ago | 24 Views
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। मदालसा काफी वक्त से शो में नजर नहीं आ रही थीं और फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद उन्होंने शो छोड़ दिया है, हालांकि अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मदालसा शर्मा सीरियल में अपने सफर से काफी खुश हैं लेकिन उन्होंने बताया कि शो में आए कई लीप्स के बाद उनके किरदार का शो में चार्म काफी कम हो गया था।
मदालसा शर्मा ने क्यों छोड़ा अनुपमा सीरियल?
मदालसा शर्मा ने बताया, "एक टीवी शो का हिस्सा बने रहने के लिहाज से चार साल का वक्त बहुत लंबा होता है। आप उस किरदार के साथ इस कदर घुलमिल जाते हैं कि आपके साथ-साथ दर्शकों के लिए भी उस किरदार से अलग हो पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जिस तरह हर चीज जो शुरू होती है उसका एक दिन खत्म होना स्वाभाविक है, उसी तरह काव्या के साथ भी वैसा होना ही था।" मदालसा शर्मा ने कहा, "अनुपमा सीरियल में इतने लीप और ट्विस्ट आ रहे थे कि मुझे लगा काव्या अपनी पहचान खो रही है।"
मिलते-जुलते किरदार में नजर आएंगी मदालसा?
मदालसा शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही से इस सिलसिले में बात की और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए यह बहुत भावुक पल था। उन्होंने कहा कि वो अभी भी वही जुड़ाव महसूस करती हैं। एक आत्मनिर्भर महिला के तौर पर काव्या ने अपनी अलग छाप दर्शकों के जेहन में छोड़ी और दमदार अंदाज में उसका अपनी बात रखना लोगों को खूब पसंद आया। मदालसा ने कहा कि उनका अगला प्रोजेक्ट भी काफी मिलता जुलता होगा।
मदालसा शर्मा क्यों नहीं कर पाई ओटीटी डेब्यू?
ऐसा इसलिए भी ताकि पब्लिक उनके किरदार के साथ तालमेल बिठा पाए। मदालसा शर्मा ने कहा, "एक आत्मनिर्भर औरत की काव्या की मेरी इमेज लोगों के दिमाग में अच्छी तरह बैठ गई है। मुझे लगता है कि वही लाइन मेरे लिए काम करेगी। बाकी सब मैं लेखकों और निर्देशकों की कल्पना पर छोड़ दूंगी। हमारे इर्द-गिर्द ढेर सारा टैलेंट भरा पड़ा है। मदालसा शर्मा ने यह भी बताया कि वह अभी तक अपने वर्क शेड्यूल की वजह से ओटीटी डेब्यू नहीं कर पाई हैं। बावजूद इसके कि उन्हें कुछ ऑफर दिए गए थे। मदालसा ने कहा, "एक डेली सोप करते हुए कुछ भी दूसरा कर पाना बहुत मुश्किल होता है।"
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के बाद अब मुनव्वर फारूकी को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली से लौटे मुंबई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !