मदालसा शर्मा ने बताया कास्टिंग काउच करने वाले पूछते हैं क्या सवाल, बोलीं- मैं समझ जाती थी

मदालसा शर्मा ने बताया कास्टिंग काउच करने वाले पूछते हैं क्या सवाल, बोलीं- मैं समझ जाती थी

14 hours ago | 5 Views

मदालसा शर्मा अनुपमा सीरियल छोड़ चुकी हैं। शो में वह अनुपमा की सौतन काव्या का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। मदालसा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कास्टिंग काउच अनुभवों पर बात की। मदालसा ने बताया कि वह कैसे समझ जाती थीं कि सामने वाला किसी गलत बात के लिए अप्रोच कर रहा है।

हर जगह होता है ये सब

मदालसा एक्ट्रेस शीला डेविड और प्रोड्यूसर सुभाष शर्मा की बेटी हैं। उनके ससुर मिथुन चक्रवर्ती और सास जानी-मानी एक्ट्रेस गीता बाली हैं। मदालसा की मां इंडस्ट्री से थीं इसके बाद भी उन्हें कास्टिंग काउच के कुछ अनुभव हुए। हालांकि मदालसा का मानना है कि यह हर इंडस्ट्री में होता है। सिद्धार्थ कनन के शो पर मदलासा अपनी करियर जर्नी पर बात कर रही थीं। उनसे जब साउथ में कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में पूछा गया। मदालसा ने बताया, 'उस वक्त मैं 15-16 की थीं। हमेशा साथ में मां रहती थीं। मैं 3-4 फिल्में करने के बाद अकेले जाने लगीं। मदालसा ने बताया कि उनकी मां की वजह से कोई बुरा अनुभव नहीं हो पाया। लोग कोशिश करते थे तो वह समझ जाती थीं और बात वहीं खत्म हो जाती थीं।

मदालसा ने बताया, लोग कैसे करते हैं अप्रोच

मदालसा ने बताया कि जब कोई कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच करता है तो सबसे पहला सवाल होता है, आप शाम को क्या कर रही हैं? डिनर के लिए मिलते हैं। मैंने जल्दी शुरुआत की तो चीजें समझ आती थीं। जब लोग बोलते, मीटिंग अच्छी हुई क्या डिनर के लिए मिल सकते हैं? मैं सोचती थी कि डिनर पर मिलने की क्या जरूरत है। लोग जब बोलते हैं, चलो एक-दूसरे को जानते हैं तो मुझे डाउट हो जाता था। मदालसा ने बताया कि उनके साथ बहुत नहीं हुआ। क्योंकि उनकी मां शीला का प्रभाव रहता था। एक-दो घटनाओं के बाद, किससे मिलना है, इसको लेकर भी सिलेक्टिव हो गई थीं।

ये भी पढ़ें: Video: हेमा मालिनी ने किया था शाहरुख खान को लॉन्च, 32 साल बाद इस बात का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस बोलीं…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More